| पेस-रिकल यूएस ओपन के फ़ाइनल में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के डेविड रिकल की जोड़ी अमरीकी ओपन टेनिस के डबल्स मुक़ाबले के फ़ाइनल में पहुँच गई है. पेस और रिकल की जोड़ी ने सेमी फ़ाइनल में स्पेन के राफ़ेल नाडेल और टॉमी रोब्रैडो की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया. फ़ाइनल में पेस और रिकल की जोड़ी का मुक़ाबला बहमास के मार्क नोवेल्स और कनाडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी से होगा.
नोवेल्स और नेस्टर की जोड़ी को यूएस ओपन में तीसरी वरीयता दी गई है. उन्होंने सेमी फ़ाइनल में फ़्रांसीसी जोड़ी जुलियन बेनेटू और निकोलस माहू की जोड़ी को 7-6 (7-5), 7-6 (7-5) से हराया. भारत के महेश भूपति और बेलारूस के मैक्स मिर्नी पहले ही इस प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं. पेस ने जहाँ पुरुष डबल्स के फ़ाइनल में जगह बनाईं वहीं मिक्स्ड डबल्स में मार्टिना नवरातिलोवा के साथ खेल रहे पेस हार गए. पेस और नवरातिलोवा की जोड़ी को ऑस्ट्रेलिया के टॉड वुडब्रिज और एलिसिया मॉलिक की जोड़ी ने एक संघर्षपूर्ण मैच में 6-4, 3-6, 7-6 से हराया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||