|
पेस-भूपति की जोड़ी सेमीफ़ाइनल में हारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एथेंस ओलंपकि में टेनिस के पुरूषों के डबल्स मुक़ाबले में भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी अपना सेमीफ़ाइनल मैच हार गई है. उन्हें जर्मनी की किफ़र और शुटलर की जोड़ी ने दो सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हरा दिया. पेस-भूपति की जोड़ी ने क्वार्टर फ़ाइनल में ज़िम्बाब्वे के वेन ब्लैक और केविन उलियट की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी थी. इस हार के बाद भी भारत की कांस्य पदक की उम्मीदें समाप्त नहीं हुई हैं, पेस-भूपति को अगले सेमीफ़ाइनल में हारने वाली जोड़ी से भिड़ना होगा. अगर वे अपना अगला मैच जीत लें तो उन्हें कास्यं पदक मिल जाएगा. कड़ा मुक़ाबला ओलंपिक में भूपति और पेस की भारतीय जोड़ी के मैच शुरू से ही काफ़ी कठिन रहे हैं. अपने पहले दौर के कठिन मैच में पेस और भूपति की जोड़ी ने एंडी रॉडिक और मार्डी फ़िश की अमरीकी जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6 (7-5), 6-3 से हरा दिया था. 'इंडियन एक्सप्रेस' कही जाने वाली पेस और भूपति की जोड़ी ने दो साल बाद फिर से साथ-साथ खेलना शुरू किया है. ओलंपिक में पेस और भूपति की जोड़ी को पाँचवीं वरीयता दी गई है. टेनिस के पुरुष डबल्स मुक़ाबले में अमरीका के बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन को शीर्ष वरीयता दी गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||