|
मुक़ाबला पूरा भी नहीं कर पाईं मल्लेश्वरी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सिडनी ओलंपिक में भारत की ओर से काँस्य पदक जीतने वाली कर्णम मल्लेश्वरी एथेंस ओलंपिक में नाकाम रहीं. भारोत्तोलन के 63 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा ले रहीं मल्लेश्वरी पीठ में दर्द के कारण मुक़ाबला पूरा भी नहीं कर पाईं. मल्लेश्वरी ने स्नैच राउंड में 100 किलोग्राम भार उठाने पहुँची ज़रूर लेकिन सिर्फ़ भार छूकर ही वापस लौट गईं. भारतीय ओलंपिक दल के अधिकारियों के अनुसार मुक़ाबला शुरू होने से पहले ही मल्लेश्वरी की पीठ में तेज़ दर्द उठ गया था. डॉक्टरों की सलाह पर ही उन्होंने वज़न उठाने की फिर कोशिश नहीं की. प्रतिमा कुमारी के बारे में ओलंपिक दल के अधिकारियों का कहना है कि उनकी पीठ में भी तीन दिन पहले से ही दर्द था. और पहले ही उनके बारे में यह तय हो गया था कि वे मुक़ाबले में उतरेंगी ही नहीं. मल्लेश्वरी सिडनी ओलंपिक में 69 किलोग्राम वर्ग में शामिल हुई थीं और उन्होंने काँस्य पदक जीता था. इस बार भारतीय ओलंपिक दल में उन्हें भारोत्तोलन फ़ेडरेशन के कोटे पर शामिल किया गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||