|
पेस-भूपति की एक और बेहतरीन जीत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एथेंस ओलंपिक के डबल्स टेनिस मुक़ाबले में अपना जीत अभियान जारी रखते हुए महेश भूपति और लिएंडर पेस की भारतीय जोड़ी ने स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर और येव्स एलेर्जो की जोड़ी को सीधे सेटों में हरा कर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया. पेस और भूपति के पक्ष में स्कोर रहा 6-2, 7-6 (9-7) से हराया. विंबलडन चैंपियन रोजर फ़ेडरर इस समय दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं. लेकिन उनके लिए मंगलवार का दिन बहुत बुरा रहा. पेस और भूपति से डबल्स मैच हारने से पहले फ़ेडरर अपना सिंगल्स मैच चेक गणराज्य के ग़ैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी टॉमस बर्डीच से हार गए थे. महेश भूपति और लिएंडर पेस ने फ़ेडरर की इस मनोवैज्ञानिक कमज़ोरी का फ़ायदा उठाया और पहला सेट 6-2 से आसानी से जीत लिया. दूसरे सेट में दोनों जोड़ी ने अच्छा खेल और मुक़ाबला टाई ब्रेकर तक खिंचा. लेकिन आख़िरकार पेस-भूपति का अनुभव काम आया और उन्होंने जीत हासिल कर ली. कड़ा मुक़ाबला अब पेस और भूपति की जोड़ी का मुक़ाबला ज़िम्बाब्वे के वेन ब्लैक और केविन उलिएट की जोड़ी से होगा. अपने पहले दौर के कठिन मैच में पेस और भूपति की जोड़ी ने एंडी रॉडिक और मार्डी फ़िश की अमरीकी जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6 (7-5), 6-3 से हरा दिया था. 'इंडियन एक्सप्रेस' कही जाने वाली पेस और भूपति की जोड़ी ने दो साल बाद फिर से साथ-साथ खेलना शुरू किया है और एक प्रतियोगिता में ख़िताबी जीत भी हासिल की है. ओलंपिक में पेस और भूपति की जोड़ी को पाँचवीं वरीयता दी गई है. टेनिस के पुरुष डबल्स मुक़ाबले में अमरीका के बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन को शीर्ष वरीयता दी गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||