|
अपर्णा पोपट दूसरे दौर में हार कर बाहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एथेंस में भारत का प्रदर्शन दूसरे दिन भी ख़राब रहा. बैडमिंटन में अपर्णा पोपट दूसरे दौर में हार गई. तीरंदाज़ी में रीना कुमारी ज़रूर दूसरे दौर में पहुँच गईं. रविवार को अपने दूसरे दौर के मैच में अपर्णा पोपट नीदरलैंड्स की मिया ऑडिना से 9-11, 11-1 और 11-3 से हार गईं. पहला सेट 11-9 से जीतने के बाद उम्मीद बँधी थी कि शायद पोपट अच्छा प्रदर्शन करेंगी. लेकिन बाद के दोनों सेट में वे हार गईं. शनिवार को बैडमिंटन में अपर्णा पोपट ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ़्रीका की मिशेल एडवर्ड्स को सीधे सेटों में 11-6 और 11-3 से हराया था. तीरंदाज़ी में ज़रूर भारत के लिए अच्छी ख़बर रही. रीना कुमारी ने जॉर्जिया की क्रिस्टीन इसेबुआ को 153-149 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. पुरुष वर्ग में ट्रैप क्वालीफ़ाइंग राउंड में भी भारत की उम्मीद ख़त्म हो गई. क्वालीफ़ाइंग राउंड में कुल 116 अंक के साथ मानवजीत सिंह संधू 19वें स्थान पर रहे. जबकि मानशेर सिंह 115 अंकों के साथ 21 वें नंबर पर रहे. शनिवार को पहले क्वालीफ़ाइंग राउंड में मानशेर सिंह 69 अंकों के साथ 22वें स्थान पर रहे जबकि मानवजीत सिंह संधू 71 अंकों के साथ 16 वें स्थान पर रहे थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||