|
पहले मैच में पेस-भूपति की शानदार जीत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी ने एथेंस ओलंपिक में पदक जीतने की उम्मीद बनाए रखी है. अपने पहले दौर के कठिन मैच में पेस और भूपति की जोड़ी ने एंडी रॉडिक और मार्डी फ़िश की अमरीकी जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6 (7-5), 6-3 से हरा दिया. लेकिन अभी भी महेश भूपति और पेस की जोड़ी के लिए स्वर्ण पदक तक का सफ़र आसान नहीं है. अब दूसरे दौर में पेस और भूपति को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर और एलेर्जो की जोड़ी से भिड़ना पड़ेगा. 'इंडियन एक्सप्रेस' कही जाने वाली पेस और भूपति की जोड़ी ने दो साल बाद फिर से साथ-साथ खेलना शुरू किया है और एक प्रतियोगिता में ख़िताबी जीत भी हासिल की है. ओलंपिक में पेस और भूपति की जोड़ी को पाँचवीं वरीयता दी गई है. टेनिस के पुरुष डबल्स मुक़ाबले में अमरीका के बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन को शीर्ष वरीयता दी गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||