|
जस्टिन हेना हार्डेन को मिला स्वर्ण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ओलंपिक के टेनिस मुक़ाबलों में महिलाओं की सिंगल्स स्पर्धा का स्वर्ण पदक बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डेन ने जीता है. उन्होंने फ़ाइनल में फ़्रांस की एमिलि मौरेज़्मो को सीधे सेटों में 6-3,6-3 से हराया. हार्डेन वायरल संक्रमण के कारण पिछले तीन महीने से खेल से बाहर रही थीं और शुक्रवार को रूस की एनेस्तेसिया मिस्कीना के साथ हुआ सेमीफ़ाइनल भी बेहद थकानेवाला रहा था. मगर फ़ाइनल में हार्डेन शुरू से ही खेल पर पकड़ बनाए रहीं और आसानी से जीत की ओर बढ़ती गईं. वैसे मौरेज़्मो ने फ़्रेंच ओपन से ठीक पहले हार्डेन को फ़्लोरिडा में हराया था मगर ओलंपिक फ़ाइनल में एक बार भी हार्डेन की सर्विस नहीं तोड़ सकीं. जस्टिन हेना हार्डेन की जीत बेल्जियम के लिए ख़ासी महत्वपूर्ण रही क्योंकि इस जीत से एथेंस ओलंपिक में उन्होंने अपने देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया. पुरूष फ़ाइनल ओलंपिक में पुरूषों के सिंगल्स के विजेता का फ़ैसला रविवार को होगा. ख़िताब की दौड़ में आमने-सामने हैं अमरीका के मार्डी फ़िश और चिली के निकोलस मसु. मसु की जीत से चिली को टेनिस में तीसरा पदक मिल सकता है. चिली के फ़र्नांडो गोंज़ालेज़ ने शनिवार को कांस्य पदक जीता था जिसके बाद उन्होंने निकोलस मसु के साथ मिलकर डबल्स में स्वर्ण पदक भी हासिल किया. चिली के लिए ये ओलंपिक इतिहास का पहला स्वर्ण पदक था. इसके पहले चिली ने कुल नौ पदक जीते थे जिनमें छह रजत और तीन कांस्य पदक थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||