|
दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी: सुनील दत्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एथेंस ओलंपिक में दो भारतीय खिलाड़ियों को प्रतिबंधित दवाएँ लेने के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद खेल मंत्री सुनील दत्त का कहना है कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. खेल मंत्री दत्त ने कहा कि वह इसकी ज़िम्मेदारी तय करने से पहले अधिकारियों के भारत लौटने का इंतज़ार करेंगे. उन्होंने कहा, "एक चीज़ तो तय है कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी." प्रतिमा कुमारी और सानामाचा चानू पहली ऐसी भारतीय खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक में प्रतिबंधित दवाएँ लेने की दोषी पाई गई हों. चानू को तो खेल से बाहर कर दिया गया जबकि प्रतिमा कुमारी अभी निलंबित हैं.
प्रतिमा कुमारी पहली बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रही थीं जबकि चानू सिडनी ओलंपिक में छठे स्थान पर रही थीं. प्रतिमा तो खेल शुरू होने से पहले ही परीक्षण में विफल हो गई थीं जबकि चानू 53 किलोग्राम वर्ग में चौथे स्थान पर रहने के बाद विफल हुईं. वैसे प्रतिमा कुमारी ने इसे पूरे मामले में बेलारूसी कोच तारानेन्को को दोषी ठहराया है. खेल मंत्री ने कहा कि वह अपना फ़ैसला तब तक नहीं देंगे जब तक वह भारतीय ओलंपिक संघ और भारतीय भारत्तोलन महासंघ के अधिकारियों से इस बारे में बातचीत नहीं कर लेते. उन्होंने कहा कि हालाँकि इस घटना के लिए प्रशिक्षकों को दोषी ठहराया जा रहा है मगर वह दोनों पक्षों की बात सुनना चाहते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||