BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 अगस्त, 2004 को 15:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विदेशी कोच ने साज़िश की: प्रतिमा

प्रतिमा कुमारी
प्रतिमा ने कहा कि पीठ में दर्द होने के बाद उन्हें दर्जनों इंजेक्शन दिए गए
प्रतिबंधित दवा लेने की दोषी पाई गई भारतीय भारोत्तोलक प्रतिमा कुमारी ने पूरे मामले में बेलारूसी कोच तारानेन्को को दोषी ठहराया है.

बीबीसी हिंदी सेवा से बातचीत में उन्होंने उस घटना का ज़िक्र किया जिसके बाद संभवत: उन्हें प्रतिबंधित दवा दी गई.

प्रतिमा ने कहा, "बेलारूस में मैं दो स्थानीय लड़कियों के साथ प्रशिक्षण ले रही थी जो हमारे समान ही 63 किलोग्राम वर्ग की प्रतियोगी थीं."

उन्होंने कहा, ''दोनों बेलारूसी लड़कियाँ कोच तारानेन्को की शिष्या हैं और 220 किलोग्राम उठा कर उनमें से एक ने कांस्य पदक जीता भी है, जबकि मैं 235 किलोग्राम उठाती थी.''

पीठ दर्द

उन्होंने कहा, "जब मेरी पीठ में दर्द हुआ तो मैंने फ़िजयोथेरैपिक उपचार की माँग की लेकिन मेरे कोच ने मुझे एक इंजेक्शन दिलवा दिया. उसके बाद दर्द और बढ़ गया. फिर मेरी रीढ़ में एक-एक कर 10 इंजेक्शन लगाए गए."

इंजेक्शन
 मेरे कोच ने मुझे एक इंजेक्शन दिलवा दिया, उसके बाद दर्द और बढ़ गया, फिर मेरी रीढ़ में एक-एक कर 10 इंजेक्शन लगाए गए
प्रतिमा कुमारी

उन्होंने कहा, "इसके बाद भी मुझे 10-15 और इंजेक्शन लगाए गए. भारत भिजवाने की मेरी बात भी नहीं मानी गई."

प्रतिमा ने कहा कि उन्हें पता नहीं उन्हें कौन-सा इंजेक्शन दिया जाता था, क्योंकि उस पर सिर्फ़ रूसी भाषा में लिखा होता था.

उन्होंने कहा कि बेलारूसी कोच लियोनिद तारानेन्को जब उन्हें अपने दोस्त डॉक्टर के पास इंजेक्शन दिलाने ले जाता था तो भारतीय कोच पाल सिंह संधू भी साथ होते थे.

यह पूछे जाने पर कि एक महीना पहले दिल्ली में जाँच में डोपिंग की बात क्यों नहीं सामने आई, प्रतिमा ने कहा, "हो सकता है मेरे सैम्पल की जाँच नहीं की गई हो."

उन्होंने कहा कि 10 साल के कैरियर में उन पर कभी प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का आरोप नहीं लगा, इसलिए साजिश का पर्दाफाश करने के लिए वह खेल मंत्री से मिलेंगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>