|
प्रतिमा प्रतिबंधित दवा लेने की दोषी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की भारोत्तोलक प्रतिमा कुमारी सहित छह भारोत्तोलक प्रतिबंधित दवाओं के परीक्षण में विफल हो गए हैं. भारतीय ओलंपिक संघ ने ये कहा है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने उन्हें औपचारिक तौर पर प्रतिमा के विफल रहने की जानकारी दी है. भारतीय ओलंपिक संघ के हरीश शर्मा ने बीबीसी संवाददाता मानक गुप्ता को एथेंस से बताया कि प्रतिमा 16 अगस्त को ही भारत लौट गईं. उन्होंने कहा,"प्रतिमा ने बताया कि उनकी कमर में दर्द है और ये बताकर वे लौट गईं". उन्होंने बताया कि जाँच में प्रतिमा के नमूने में टेस्टेस्टोरॉन नामक प्रतिबंधित दवा पाई गई. इस बारे में भारतीय एथलेटिक संघ के टीम डॉक्टर जवाहर जैन ने कहा कि इस तरह की दवा का उनके शरीर में पाया जाना अनजाने में नहीं हो सकता. डॉक्टर जवाहर जैन ने कहा,"इतने बड़े आयोजन में जानेवाले खिलाड़ी को सतर्क रहना चाहिए और ये दवा कोई अनजाने में नहीं ले सकता". जाँच अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने गुरूवार को इस ख़बर की पुष्टि की कि प्रतिमा कुमारी समेत छह भारोत्तोलकों को जाँच में प्रतिबंधित दवाएँ लेने का दोषी पाया गया है. प्रतिमा के अलावा मोरक्को की महिला वासा अमुरी, हंगरी के ज़ोल्तान केचकेश, मॉल्डोवा के विक्तोर किश्लेआन, तुर्की के शूले शाहबाज़ स्पर्धा से पहले ही इस परीक्षण में विफल हो गए थे. इसके बाद सोमवार को बर्मा की नन ए खाइन को चौथे स्थान से इसलिए हाथ धोना पड़ा था क्योंकि वह 48 किलोग्राम वर्ग में प्रतिबंधित दवाओं के परीक्षण में विफल रही थीं. इसके बाद भारत की कुंजारानी देवी पाँचवें स्थान से ऊपर होकर चौथे स्थान पर आ गईं. इनमें से अमूरी और केचकेश बुधवार को भारोत्तोलन की स्पर्द्धा में हिस्सा भी लेने वाली थीं मगर मुक़ाबले से कुछ ही समय पहले इन लोगों को रोक दिया गया. केस्केस का नाम तो उस सूची में भी था जो मीडिया को अंतिम समय पर दी गई थी. समाचार एजेंसी एपी ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ की प्रवक्ता गिज़ेल डेविस के हवाले से बताया है कि संघ सभी पाँच खिलाड़ियों के बारे में जानता था और उनमें से किसी को भी स्पर्धा में शामिल होने नहीं दिया गया. अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन संघ ने ये परीक्षण ओलंपिक संघ की जाँच के दायरे से अलग और स्पर्धाओं से पहले ही करवा लिए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||