|
एथेंस: रीना अगले दौर में, सुमंगला बाहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एथेंस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच तीरंदाज़ रीना कुमारी ने तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि सुमंगला शर्मा मुक़ाबले से बाहर हो गई हैं. रीना ने भूटान की शेरिंग छोदेन को टाईब्रेकर में 7-4 से पछाड़ा और प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया. मुक़ाबला रोमांचक रहा और पहले छह दौर में दोनों तीरंदाज़ 134-134 की बराबरी पर रहीं. रीना की शुरुआत काफ़ी अच्छी नहीं रही थी मगर उसके बाद उन्होंने निशाने सुधारे और बराबरी कर ली. पहले दौर के बाद रीना अपनी प्रतिद्वंद्वी से 10 अंक पीछे थीं मगर बाद में उन्होंने स्थिर प्रदर्शन किया. रीना का मुक़ाबला अब चीनी ताइपे की ची युआन शू से होगा. उधर सुमंगला के सामने दक्षिण अफ़्रीका की क्रिस्टीन लेविस थी जिन्होंने सुमंगला की 153 के मुक़ाबले 157 का स्कोर बनाकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||