|
एथेंस में तीसरे दिन चीन सबसे आगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एथेंस ओलंपिक के तीसरे दिन पदक तालिका में 10 स्वर्ण पदकों और कुल 15 पदकों के साथ चीन पहले नंबर पर है. इसके बाद छह स्वर्ण पदकों के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे और चार स्वर्ण पदकों के साथ जापान तीसरे नंबर पर है. भारत तीसरे दिन भी पदक तालिका में स्थान बना पाने में नाकाम रहा मगर टेनिस में लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी ने पहले दौर का मैच जीतकर भारत की पदक जीतने की उम्मीद बनाई हुई है. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के तैराक इयन थोर्प ने ओलंपिक में 200 मीटर फ़्रीस्टाइल स्पर्धा में पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है. अमरीका के खिलाड़ियों ने तैराकी की 100 मीटर ब्रेस्ट्रस्ट्रोक स्पर्धाओं में पुरूषों और महिलाओं का स्वर्ण पदक हासिल किया. अमरीकी तैराक माइकल फ़ेल्प्स तीसरे स्थान पर रहे और वे इस तरह 1976 में बनाए मार्क स्पित्ज़ के सात स्वर्ण पदकों के रिकॉर्ड को तोड़ पाने में भी नाकाम रहे. मगर तैराकी में महिलाओं की 200 मीटर फ़्रीस्टाईल स्पर्धा में इस वर्ष पहले नंबर पर रहनेवाली ब्रिटेन की महिला तैराक मेल मार्शल सेमीफ़ाइनल में आठवें नंबर पर रहीं. उधर एथलेटिक्स स्पर्धा में प्रतिबंधित दवाओं की जाँच के लिए सामने नहीं आनेवाले ग्रीस के खिलाड़ियों कोस्टास केंटेरिस और कैटेरिना थानो के मामले में एक नया मोड़ आया और अब दोनों खिलाड़ियों को आपराधिक जाँच का सामना करना पड़ेगा. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति अब बुधवार को इस मामले की सुनवाई करेगी. उधर महिला हॉकी में पहला मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दक्षिण अफ़्रीका को हराकर प्रतियोगिता में वापसी की. महिला भारोत्तोलन में चीन की चेन यानक़िंग ने 58 किलोग्राम वर्ग में 237.5 किलोग्राम वज़न उठाकर रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण हासिल किया. उधर मुक्केबाज़ी में ब्रिटेन के आमिर ख़ान ने लाइटवेट वर्ग में अपनी पहली बाधा पार कर ली है और अब उन्हें बुल्गारियाई मुक्केबाज़ का सामना करना है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||