|
बिंद्रा हारे, फ़ाइनल में सातवें नंबर पर रहे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के अभिनव बिंद्रा के पदक जीतने की उम्मीद ख़त्म हो गई है. 10 मीटक एयर राइफ़ल मुक़ाबले में बिंद्रा सातवें स्थान पर रहे. हालाँकि क्वालीफ़ाइंग दौर में तीसरा स्थान हासिल करके उन्होंने पदक की उम्मीद बँधाई थी. इस मुक़ाबले का स्वर्ण और रजत दोनों चीन के हिस्से में गया जबकि काँस्य पदक स्लोवाकिया ने जीता. चीन के जू क़िनान ने 702.7 अंक हासिल करके स्वर्ण पदक जीता जबकि उनके देश के ही ली जेई ने 701.3 अंक हासिल किए. उन्हें रजत पदक मिला. क्वालीफ़ाइंग मुक़ाबले में चौथे स्थान पर रहे स्लोवाकिया के जोज़ेफ़ गोंची ने 697.4 अंक हासिल करके काँस्य पदक जीतने में सफलता पाई. क्वालीफ़ाइंग राउंग में 597 अंकों के साथ बिंद्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया था जबकि भारत के लिए गगन नारंग ने निराश किया और वे 12वें स्थान पर रहें. निशानेबाज़ी में यह भारत की पहला उत्साहजनक प्रदर्शन था और बिंद्रा ने कोई पदक जीतने की उम्मीद बँधाई थी. लेकिन आख़िरकार वे भी पीछे छूट गए. ओलंपिक के पहले दिन महिलाओं के इसी मुक़ाबले में अंजलि भागवत क्वालीफ़ाई भी नहीं कर पाई थी. सूमा शिरूर ने फ़ाइनल के लिए ज़रूर क्वालीफ़ाई किया लेकिन आख़िरकार वे आठवें स्थान पर रहीं. इससे पहले पुरुष की ट्रैप शूटिंग में मानवजीत सिंह और मनशेर सिंह भी बाहर हो चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||