BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 अगस्त, 2004 को 12:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ख़ाली दर्शक दीर्घा से आईओसी मायूस
एथेंस ओलंपिक
एथेंस ओलंपिक में दर्शकों की कम संख्या चिंता का विषय है
एथेंस ओलंपिक में कई मुक़ाबलों के दौरान दर्शक दीर्घा की ख़ाली सीटें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को रास नहीं आ रहीं हैं.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति यानी आईओसी को चिंता है कि ख़ाली स्टेडियम की तस्वीरें ओलंपिक के बारे में ख़राब छाप छोड़ रही हैं.

ओलंपिक आयोजकों ने भी माना है कि ओलंपिक के पहले दिन उपस्थिति काफ़ी कम रही लेकिन अब उन्होंने इसमें सुधार के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है.

आयोजन समिति के अधिकारी टिकटों की ज़्यादा बिक्री के लिए प्रचार-प्रसार तेज़ कर रहे हैं. टिकट बिक्री तो पहले से ही काफ़ी कम रही है.

कम भीड़

ओलंपिक के पहले दिन जब महिला भारोत्तोलन में तुर्की की नुरवन तैयलान ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण जीता तो दर्शक दीर्घा में गिने-चुने लोग ही मौजूद थे.

News image
कई मुक़ाबलों में दर्शक आ ही नहीं रहे हैं

और तो और बड़ी संख्या में लोगों के बीच मैच खेलने वाली अमरीका की वीनस विलियम्स जब टेनिस कोर्ट पर उतरीं, तो उन्हें भी देखने वाले कम ही लोग थे.

आईओसी दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए आयोजन समिति के साथ विचार-विमर्श कर रही है.

समिति का मानना है कि चार सालों में आने वाला यह दुनिया का सबसे बड़ा खेल मेला है और दर्शकों की कम संख्या इस पर ख़राब छाप छोड़ सकता है.

आईओसी को उम्मीद है कि नए प्रचार-प्रसार और नए टिकट बिक्री केंद्र खोले जाने से इसमें बढ़ोतरी हो सकती है.

वैसे ग्रीस ओलंपिक के आयोजन मुक़ाबलों के लिए मुफ़्त प्रवेश की अनुमति भी दे सकते हैं . हालाँकि यह उनका आख़िरी हथियार होगा.

ठीक ऐसा ही सिडनी में हुआ था जब आईओसी की शिकायत के बाद आयोजन समिति ने प्रवेश मुफ़्त कर दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>