|
नेसतेरेन्को बनीं सबसे तेज़ महिला धावक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बेलारूस की युलिया नेसतेरेन्को ने एथेंस ओलंपिक में महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ जीत ली है. अमरीका की लॉरिन विलियम्स दूसरे स्थान पर रहीं. जमैका की वेरोनिका कैंपबेल को काँस्य पदक से संतोष करना पड़ा. नेसतेरेन्को ने 10.93 सेकेंड का समय लिया जबकि उनके ठीक पीछे रहीं लॉरिन विलियम्स ने 10.96 सेकेंड का समय लिया. तीसरे स्थान पर रहीं जमैका की वेरोनिका कैंपबेल ने 10.97 सेकेंड का समय निकाला. क्वालीफ़ाइंग दौर में शानदार प्रदर्शन करने वाली नेसतेरेन्को ने जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मुझे इस सफलता का एहसास था लेकिन मैं इसके बारे में सोचना नहीं चाहती थी. क्योंकि इससे मुझ पर दबाव बढ़ता." नेसतेरेन्को ने फ़ाइनल के पहले तीनों हीट्स में 11 सेकेंड से कम का समय निकाला. फ़ाइनल मुक़ाबले में नेसतेरेन्को कई धावकों से पीछे थीं लेकिन आख़िरी 10 मीटर में उन्होंने ज़बरदस्त तेज़ी दिखाई और सभी को पीछे छोड़ दिया. इस साल 10.77 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ पूरा कर चुकीं बुल्गारिया की इवेट ललोवा 11.00 सेकेंड के समय के साथ चौथे स्थान पर रहीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||