BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 21 अगस्त, 2004 को 06:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओलंपिक समिति की भिड़ंत 'प्लेबॉय' से
प्लेबॉय
प्लेबॉय के ग्रीक संस्करण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और पत्रिका की प्रतियाँ ध़डाधड़ बिक रही हैं
एथेंस ओलंपिक के आयोजकों ने खेलों को निर्विवाद बनाए रखने की अपनी लड़ाई में एक नया मोर्चा खोला है और वह है 'सॉफ़्ट पोर्नोग्राफ़ी' यानी अश्लील साहित्य के ख़िलाफ़.

आयोजकों के मार्केटिंग अफ़सर ने अदालत में एक याचिका दायर करके कहा है कि बाज़ार से प्लेबॉय पत्रिका के ग्रीक संस्करण को वापस लिया जाना चाहिए.

उनका कहना है कि वयस्कों की इस पत्रिका में जिस तरह के शीर्षक दिए गए हैं उससे ओलंपिक की छवि पर बुरा असर पड़ता है.

उन्होंने पत्रिका में दिए गए '2004 सेकंड्स ऑफ़ एक्सटेसी' और 'गो फॉर सेक्साथन' जैसे शीर्षकों का ज़िक्र किया है.

अधिकारियों का कहना है कि यह ओलंपिक का घोर अपमान है.

प्लेबॉय में एक शीर्षक 'जियानास वाइल्ड रॉग एंड रोल' भी है जिस पर अधिकारियों को आपत्ति है. उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के चेयरमैन जैक़ रॉग हैं और एथेंस 2004 की प्रमुख जियाना एंजेलोपॉलस दसकलाकी हैं.

इस पत्रिका में कंडोम से ओलंपिक रिंग भी बना हुआ दिखाया गया है.

अधिकारियों का कहना है कि अदालत में प्रतीक चिह्नों के अधिकार और छवि बिगाड़ने के मामले को लेकर मामला दायर किया गया है.

एथेंस 2004 के प्रवक्ता का कहना है, "यह ओलंपिक के प्रतीक चिह्नों की छवि को बचाने का मामला है."

भारी बिक्री

जबकि ग्रीस में प्लेबॉय के क़ानूनी प्रतिनिधि का कहना है कि इस विवाद के बाद से पत्रिका धड़ाधड़ बिक रही है.

 उन्होंने हमारा इतना नकारात्मक प्रचार किया है कि हमें यक़ीन है कि हमारी पत्रिका के अगस्त अंक की एक-एक प्रति बिक जाएगी
प्लेबॉय के क़ानूनी प्रतिनिधि

समाचार एजेंसी एएफ़पी से स्टेलियस माइकलोपोलस ने कहा, "उन्होंने हमारा इतना नकारात्मक प्रचार किया है कि हमें यक़ीन है कि हमारी पत्रिका के अगस्त अंक की एक-एक प्रति बिक जाएगी."

वैसे इस बार पुरुषों की कई पत्रिकाओं के ओलंपिक विशेषांकों में कई ओलंपिक खिलाड़ियों ने फ़ोटो ख़िंचवाए हैं. इनमें प्लेबॉय, एफ़एचएम और मैक्सिम प्रमुख है.

खेलों को निर्विवाद रखने के लिए इस बार आयोजकों ने अपनी ओर से भरसक प्रयास किया है कि इस बार नशीली दवाओं को रोका जाए और उन्होंने कई स्तर पर जाँच की व्यवस्था की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>