|
पेस-भूपति की हार, काँस्य पदक खोया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एथेंस ओलंपिक में डबल्स टेनिस के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी क्रोएशिया की टीम से हार गई है. इसी के साथ भारत की काँस्य पदक जीतने की उम्मीदें मिट्टी में मिल गईं. लेकिन मुकाबला कड़ा रहा. पहला सेट क्रोएशिया की जोड़ी ने 7-6 से जीता और ये 55 मिनट चला. लेकिन दूसरा सेट पेस और भूपति ने 6-4 से जीत लिया. फिर 'घमासान' शुरु हुआ तीसरे सेट के लिए. पेस और भूपति की जोड़ी ने क्रोएशिया के मेरियो एनकिक और इवैन लुबिकिक को कड़ी टक्कर दी. तीसरा सेट लगभग ढ़ाई घंटे तक चला और अंत में ये सेट क्रोएशियाई जोड़ी ने 16-14 से जीत लिए. हालाँकि भारतीय जोड़ी को पाँचवी वरीयता प्राप्त थी और क्रोएशियाई टीम उनसे कहीं पीछे थी लेकिन जीत क्रोएशियाई टीम की ही हुई. लिएंडर पेस ने एटलाँटा ओलंपिक में 1996 मे काँस्य पदक जीता था और ये उनका दूसरा ओलंपिक पदक जीतने का मौक़ा था. पेस-भूपति की जोड़ी ने क्वार्टर फ़ाइनल में ज़िम्बाब्वे के वेन ब्लैक और केविन उलियट की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी थी. अब फ़ाइनल में स्वर्ण पदक के लिए जर्मनी के निकोलस कैफ़र और रैनर शुवेट्लर का मुकाबल फ़र्नैंडो गौंज़ालेज़ और निकोलस मासु से होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||