|
विवादित मैच में सरीना पराजित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की जेनिफ़र केप्रियाती ने अपने ही देश की सरीना विलियम्स को कड़े मुक़ाबले में हराकर अमरीकी ओपन टेनिस के सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है. हालाँकि मैच के दौरान अंपायरिंग को लेकर सरीना ने कई बार आपत्ति जताई. सरीना यह मैच तो हार गईं लेकिन उनकी शिकायत पर अंपायर पर कार्रवाई भी हुई. अब पुर्तगाल की मेरियाना एल्विस इस साल यूएस ओपन के किसी मैच में अंपायरिंग नहीं करेंगी. केप्रियाती ने सरीना को 2-6, 6-4, 6-4 से हराया. पहले सेट में सरीना 3–0 से आगे रही और आसानी से गेम जीत गयी . दूसरे सेट में सरीना ने कुछ ग़लतियां जिसका केप्रयाती ने भरपूर फायदा उठाया और सेट जीत लिया. आपत्ति तीसरे और निर्णायक सेट के पहले ही गेम में अंपायर के एक निर्णय पर सरीना ने आपत्ति की जिसके बाद उनका प्रदर्शन और ख़राब हो गया. हार के बाद सरीना ने यहाँ तक कहा, " मुझे बहुत ग़ुस्सा आ रहा है . मुझे लगता है कि मेरे साथ धोखा हुआ है. गेंद लाइन के अंदर थी लेकिन अंपायर ने ग़लत निर्णय किया. " सरीना ने कहा कि अंपायर के इस फ़ैसले के कारण ही वे सेमी फ़ाइनल से बाहर हो गयीं . उधर इस जीत से प्रसन्न केप्रियाती का कहना था कि सरीना अच्छा खेल रहीं थीं लेकिन उन्होंने मुक़ाबला किया और अंत तक हार नहीं मानी. आठवीं वरीयता प्राप्त केप्रियाती को फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए येलेना देमेन्तिएवा को हराना होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||