|
आईसीसी के रुख़ से निराश मुरलीधरन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के स्टार स्पिनर मुथैया मुरलीधरन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी के रुख़ से बहुत निराश हैं. मुरलीधरन का कहना है कि उनकी गेंदबाज़ी एक्शन के कारण ही आईसीसी ने अपने विश्व एकादश में उन्हें जगह नहीं दी है. आईसीसी के पहले वार्षिक पुरस्कारों के दौरान टेस्ट और वनडे, दोनों के लिए विश्व एकादश की भी घोषणा की गई थी लेकिन मुरलीधरन को दोनों में ही शामिल नहीं किया गया है. आईसीसी ने खिलाड़ियों के चुनाव के लिए जिस सत्र के रिकॉर्ड को आधार बनाया था, उस सत्र में मुरलीधरन ने 17.47 की औसत से 68 विकेट लिए थे. बीबीसी स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में मुरली ने कहा, "कुछ लोग मेरे प्रदर्शन को लेकर उत्साहित नहीं थे क्योंकि उनका मानना है कि मैं ठीक से गेंदबाज़ी नहीं करता." मुरलीधरन ने कहा कि इसी वजह से मेरे साथ ऐसा हुआ. उन्होंने कहा कि वे बहुत निराश हैं. नामांकन सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले मुरलीधरन को साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की श्रेणी में नामांकित किया गया था.
लेकिन विश्व एकादश में उनकी जगह मिली ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न को. जिन्होंने प्रतिबंध के कारण सत्र का आधा समय ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को दिया. इस मुद्दे पर मुरलीधरन ने कहा, "मुझे आश्चर्य है कि जिस खिलाड़ी ने आधा समय क्रिकेट को नहीं दिया उसे विश्व एकादश में जगह मिल गई है." मुरलीधरन ने कहा कि अगर वॉर्न के पूरे करियर को आधार बनाया जाए तो उनका चयन ठीक है लेकिन अगर एक सत्र को आधार बनाया जा रहा है तो यह ठीक नहीं क्योंकि वे छह महीने तक क्रिकेट नहीं खेल रहे थे. मुरली ने कहा कि उन्हें पुरस्कार की ज़रूरत नहीं लेकिन मुझे निराशा तो हुई ही है. लेकिन आईसीसी पैनल के फ़ैसले को सही ठहराते हुए रिची बेनो ने कहा, "वॉर्न ने वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सिर्फ़ पाँच मैचों में 36 विकेट लिए." उन्होंने कहा कि वो जगह वॉर्न को ही मिलनी चाहिए थी. आइए नज़र डालें आईसीसी के विश्व एकादश पर-- टेस्ट एकादश मैथ्यू हेडन, हर्शेल गिब्श, रिकी पोंटिंग (कप्तान), राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, जैक कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट, चमिंडा वास, शेन वॉर्न, जेसन गिलेस्पी और स्टीफ़ेन हार्मिसन वनडे एकादश एडम गिलक्रिस्ट, सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, रिकी पोंटिंग (कप्तान), ब्रायन लारा, वीरेंदर सहवाग, जैक कैलिस, एंड्रयू फ़्लिंटफ़, शॉन पोलक, चमिंडा वास, जेसन गिलेस्पी |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||