BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 07 सितंबर, 2004 को 17:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सहवाग की क्षमता पर संदेह नहीं: लक्ष्मण
सहवाग
टीम के सहयोगियों का भरोसा है सहवाग पर
भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने उम्मीद व्यक्त की है कि उनके साथी खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में बल्ले का कमाल दिखा सकेंगे.

ग़ौरतलब है कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ की तीनों पारी में नहीं चल पाए थे.

उन्होंने पहले मैच में चार और तीसरे मैच में एक रन बनाए थे, जबकि दूसरे मैच नें उनका खाता भी नहीं खुल पाया था.

सहवाग के बुरे फ़ॉर्म को देखते हुए लक्ष्मण को पारी की शुरुआत की ज़िम्मेदारी सौंपी गई, लेकिन वह नियमित रूप से यह ज़िम्मेदारी नहीं निभाना चाहते हैं.

क्षमतावान
 सिर्फ़ एक बड़ी पारी की बात है. वह अकेले दम पर हमारे लिए मैच का रुख़ मोड़ सकते हैं. किसी को उनकी क्षमता पर शक नहीं है.
लक्ष्मण

लक्ष्मण ने कहा, "मैं समझता हूँ यह एक बार की बात थी. हर कोई जानता है कि सहवाग में क्या क्षमता है."

उन्होंने कहा,"सिर्फ़ एक बड़ी पारी की बात है. वह अकेले दम पर हमारे लिए मैच का रुख़ मोड़ सकते हैं. किसी को उनकी क्षमता पर शक नहीं है."

लक्ष्मण ने स्वीकार किया कि इस समय टीम पूरे फ़ॉर्म में नहीं है.

उन्होंने कहा कि 19 सितंबर को पाकिस्तान से होने वाले मुक़ाबले के लिए भारतीय टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

लक्ष्मण ने कहा, "कौन-सी टीम उस ख़ास दिन बेहतर खेलती है, उसी पर सारा कुछ निर्भर करेगा. वर्ष 1999 और 2003 के विश्व कप मैचों में हमने उन्हें हराया था."

चैंपियन्स ट्रॉफ़ी मैच में भारत का पहला मैच शनिवार को कीनिया के ख़िलाफ़ साउथम्पटन में शनिवार को है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>