|
यूएस ओपन: सरीना आगे बढ़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चौथी वरीयता प्राप्त लेटन ह्युइट ने यूएस ओपन का ख़िताब दूसरी बार जीतने की कोशिश दक्षिण अफ़्रीका के वेन फ़रेरा को 6-1, 7-5, 6-4 से हराने के साथ शुरू की. उधर कुछ वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ख़िताबी दौड़ से बाहर हो गए हैं. स्वीडन के योनास ब्योर्कमैन 32वीं वरीयता प्राप्त थे और उन्हें चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिच ने 6-3, 2-6, 6-2, 1-6, 6-3 से हराया. वहीं स्वीडन के ही रॉबिन सॉदरलिंग ने चौदहवीं वरीयता प्राप्त चिली के फ़र्नांडो गोंज़ालेज़ को 7-4, 7-6, 6-7 और 6-1 से हराया. इनके साथ ही ब्राज़ील के गुस्तावो कुएर्तेन को डेनमार्क के क्रिस्टियान प्लेस के हाथों 6-4, 3-6, 6-1, 7-6 से हार का मुँह देखना पड़ा. मगर अर्जेंटीना से आठवीं वरीयता प्राप्त डेविड नालबांदियन ने हॉलैंड के डेनिस वॉन शेपिंगेन को 6-4, 7-6, 6-3 से हराया. उधर बारहवीं वरीयता प्राप्त फ़्रांस के सेबेस्टियन ग्रोस्ज्याँ ने अपने ही देश के ओलिवियर पैटिएन्स को 5-7, 7-6, 6-2, 6-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. वहीं महिलाओं के वर्ग में अब तक ऑस्ट्रेलिया की एलिसिया मॉलिक, कैरोलिना स्प्रेम, मेगन शॉगनेसी, अन्ना श्मैसनोवा पिस्तोलेसी और एलीना लिखोत्सेवा ऐसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं जो बाहर हो चुकी हैं. मगर दूसरी वरीयता प्राप्त फ़्रांस की अमेली मॉरेस्मो ने यूक्रेन की जूलिया वाकुलेंको को 3-6, 6-2, 6-2 से हराया. तीसरी वरीयता प्राप्त सरीना विलियम्स ने अमरीका की ही लिंडसे ली वॉटर्स को 6-4, 6-3 से हराया. छठी वरीयता प्राप्त रूस की एलीना देमेन्तिवा ने फ़्रांस की सेवेरीन बेल्ट्रामे को 6-3, 6-2 से हराया जबकि दसवीं वरीयता प्राप्त रूस की ही वेरा ज़्वोनारेवा भी अगले दौर में पहुँच गई है. अगले दौर में पहुँचने वाली अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में अइ सुगियामा, पैटी शिंडर, हंतुकोवा और जेनिफ़र कैप्रियाती शामिल हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||