|
इगोर को हराकर फ़ेडरर चैपियन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्विस ओपन टेनिस प्रतियोगिता पर इस बार विंबलडन चैंपियन रॉजर फ़ेडरर ने कब्ज़ा जमा लिया है. स्विट्ज़रलैंड के रॉजर फ़ेडरर ने रूस के इगोर आंद्रेयेव को फ़ाइनल में 6-2, 6-3, 5-7 और 6-3 से हराकर ख़िताब अपने नाम किया. इस वक़्त दुनिया में पहली वरियता प्राप्त रॉजर फ़ेडरर स्विस ओपन जीतने वाले दूसरे स्विस खिलाड़ी हैं. उन्होंने हाल ही में विंबलडन भी जीता था. इससे पहले स्विट्ज़रलैंड के हाइन्ज़ गुएंथार्ट ने 1980 में स्विस ओपन जीता था. स्विट्ज़रलैंड के स्थानीय लोग बेहद ख़ुश थे और उन्हें आशा थी कि डबल्स प्रतियोगिता पर भी स्विट्ज़रलैंड के पुरुष खिलाड़ी कब्ज़ा जमाएँगे. पेस-रिकल जीते लेकिन उनकी आशाओं को धूमिल करते हुए जीत हासिल की भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के डेविड रिकल की जोड़ी ने. पेस और रिकल ने मार्क रोसे और स्टानिस्लाव वावरिंका की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से आसानी से धूल चटा दी. 33 वर्षीय मार्क रोसे स्विट्ज़रलैंड की डेविस कप टीम के कप्तान हैं. उनके साथी स्टानिस्लाव वावरिंका सिर्फ़ 19 साल के हैं और स्विस टेनिस के उभरते सितारे हैं. दोनों ने ही माना कि लिएंडर पेस और डेविड रिकल ने बेहतर खेल से उन्हें मात दी और आख़िरकार जीत बेहतर खेल दिखाने वाली जोड़ी की हुई. यूँ भी इस प्रतियोगिता में जोड़ी नंबर वन यानि पहली वरियता प्राप्त जोड़ी लिएंडर पेस और डेविड रिकल ही थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||