|
फ़ेडरर ने फिर जीता विंबलडन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले वर्ष के विंबलडन विजेता रोजर फ़ेडरर ने इस वर्ष फिर ये ख़िताब जीत लिया है. स्विट्ज़रलैंड के फ़ेडरर ने रविवार को फ़ाइनल में अमरीका के एंडी रॉडिक को 4-6, 7-5, 7-6,6-4 से हराकर अपने ख़िताब की रक्षा की. बारिश से प्रभावित इस मैच में फ़ेडरर पहला सेट हार गए मगर दूसरा सेट जीतकर मैच को बराबरी पर लाया. मगर तीसरे सेट में सर्विस टूटने के बाद एंडी रॉडिक की स्थिति मज़बूत लगने लगी. लेकिन फिर खेल रूका और इसके बाद जब वे दोबारा कोर्ट पर उतरे तो फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. तीसरा सेट टाइ ब्रेक में जीतने के बाद आख़िरी सेट उन्होंने 6-4 से जीता. उन्होंने एस लगाकर मैच जीता जिसके बाद वे पिछले वर्ष की तरह ही घुटनों के बल नीचे बैठे और आँसुओं में डूब गए. प्रतिक्रियाएँ
फ़ेडरर प्रतियोगिता में पहले नंबर के खिलाड़ी थे जबकि रॉडिक का नंबर दूसरा था. 23 वर्षीय फ़ेडरर ने जीत के बाद एंडी रॉडिक की तारीफ़ की और कहा कि वे भी इस ख़िताब के हक़दार हैं. उनहोंने कहा,"मैं निश्चित रूप से आज भाग्यशाली रहा. मैं तीसरे सेट में पिछड़ रहा था और अगर एंडी ने थोड़ा अच्छा खेला होता तो निश्चित तौर पर वे अपना दूसरा सेट ले जाते". उधर एंडी रॉडिक ने भी फ़ेडरर की तारीफ़ की और एक मज़ेदार टिप्पणी करते हुए कहा,"रोजर काफ़ी अच्छा खेले. मैंने उनपर किचन का सिंक फेंका मगर वे बाथरूम चले गए और पूरा टब ही ले आए". 22 वर्षीय रॉडिक ने अपनी हार के लिए बारिश के कारण हुई देरी को ज़िम्मेदार मानने से इनकार किया. रोजर फ़ेडरर ने इस वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन प्रतियोगिता भी जीती थी. 1999, 2000 और 2002 में वे विंबलडन के फ़ाइनल तक पहुँचे थे मगर वहाँ उन्हें जीत नहीं मिल सकी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||