|
फ़ेडरर और रॉडिक के बीच ख़िताबी भिड़ंत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले साल के चैंपियन स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर और अमरीका के एंडी रॉडिक विंबलडन के फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. रविवार को फ़ाइनल में दोनों आमने-सामने होंगे. फ़ेडरर ने सेमी फ़ाइनल में फ़्रांस के सेबेस्टियन ग्रोज़्यां को और रॉडिक ने क्रोएशिया के मारियो एंचिच को हराया. रॉडिक पहली बार विंबलडन के फ़ाइनल में पहुँचे हैं. शुक्रवार को बारिश के कारण पुरुष वर्ग के दोनों सेमी फ़ाइनल मैच पूरे नहीं हो पाए थे. दो सेट से आगे चल रहे मौजूदा चैंपियन फ़ेडरर ने अपना मैच जीतने में कोई ज़्यादा देर नहीं लगाई. हालाँकि तीसरे सेट में फ़ेडरर को कई बार मैच प्वाइंट मिले लेकिन आख़िरकार सेट टाई ब्रेकर में गया. टाई ब्रेकर में ग्रोज्यां ने कई बार ज़ोर लगाया. लेकिन आख़िरकार फ़ेडरर का अनुभव काम आया और उन्होंने टाई ब्रेकर में ग्रोज़्यां को हराकर लगातार दूसरे साल फ़ाइनल में जगह बनाई. फ़ेडरर के पक्ष में स्कोर रहा- 6-2, 6-3, 7-6(8-6). रॉडिक भी जीते शुक्रवार को एंडी रॉडिक और मारियो एंचिच का मैच जब बारिश के कारण रुका था उस समय रॉडिक एक सेट जीत चुके थे लेकिन दूसरे सेट में उन पर सर्विस ब्रेक का ख़तरा मँडरा रहा था.
शनिवार को मैच शुरू होने पर एंचिच ने उम्मीद के अनुसार दूसरा सेट जीतकर मैच को रोमांचक बना दिया. ब्रिटेन के टिम हेनमैन को हराकर सेमी फ़ाइनल में पहुँचे एंचिच ने रॉडिक को अच्छी चुनौती दी. लेकिन बिग सर्वर रॉडिक आख़िरी क्षण में मज़बूत नज़र आए और तीसरा और चौथा सेट 7-5 से जीतकर मैच भी जीत लिया. रॉडिक पहली बार विंबलडन के फ़ाइनल में पहुँचे हैं जहाँ रविवार को उनका मुक़ाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी फ़ेडरर से होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||