|
फ़ाइनल में सरीना भिडेंगी शरापोवा से | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन महिला एकल फ़ाइनल में लगातार तीसरी बार ख़िताब जीतने का प्रयास कर रही सरीना विलियम्स की टक्कर 17 वर्षीय मारिया शरापोवा से होगी. सेमीफ़ाइनल मैच में शरापोवा ने 1999 की विंबलडन विजेता लिंडसे डेवनपोर्ट को 2-6, 7-6 और 6-1 से हराया. साइबेरिया में पैदा हुई और अपनी सत्रह साल की ज़िंदगी का ज़्यादातर समय फ़्लोरिडा, अमरीका में बिताने वाली शरापोवा ने कहा, "विश्वास नहीं होता कि विंबलडन फ़ाइनल खेलने का मेरा सपना इतनी छोटी उम्र में पूरा हो गया है." तीस साल बाद कोई रूसी खिलाड़ी विंबलडन फ़ाइनल में पहुँची है. हैट्रिक पर नज़र
अब शनिवार को शरापोवा की ख़िताबी भिड़ंत पिछले दो वर्षों की चैंपियन अमरीकी सरीना विलियम्स से होगी. सरीना अच्छे फॉर्म में हैं और उनकी नज़र स्टेफ़ी ग्राफ़ के समान ही विंबलडन की हैट्रिक लगाने की है. हालांकि सेमीफ़ाइनल में फ़्रांस की एमेली मोरेस्मो को 6-7, 7-5 और 6-4 से हराने में उनके पसीने छूट गए. उल्लेखनीय है कि दो साल पहले भी सरीना ने विंबलडन सेमीफ़ाइनल में एमेली को हराया था. जीत के बाद सरीना ने बीबीसी को बताया, "फ़ाइनल में पहुँच कर मैं बहुत ख़ुश हूँ क्योंकि ये साल कोई अच्छा नहीं रहा है." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||