|
शरापोवा पहली बार सेमीफ़ाइनल में पहुँचीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस की मारहिया शरापोवा को हालाँकि अपना पूरा दमख़म लगाना पड़ा लेकिन किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल में जगह तो बना ली. शरापोवा ने मंगलवार को आई सुगियामा को हराने में अपनी पूरी ताक़त झोंक दी और उसे 5-7, 7-5 और 6-1 से शिकस्त दी. सेमीफ़ाइनल में शरापोवा का मुक़ाबला लिंडसी डेवनपोर्ट से होगा. 17 वर्षीय शरापोवा ने हालाँकि शुरू में कुछ ग़लतियाँ कीं और काफ़ी हताश लगने लगी थी. इसी वजह से पहला सैट वह 5-7 से हार भी गईं. लेकिन उन्होंने जल्दी ही अपने आप को संभाल लिया. दूसरे सैट में भी उन्हें तजुर्बेकार सुगियामा से ख़ासी टक्कर मिली. आख़िरकार तीसरा और निर्णायक सैट शरापोवा ने अपनी झोली में डाल लिया. शरापोवा ने जीत के बाद बीबीसी से कहा, "बस कुछ मत पूछिए, मेरी ज़ुबान नहीं खुल रही है. कड़ी मेहनत और क़ुरबानियों का फल मिला है." "मैं नहीं जानती कि यह चमत्कार कैसे हुआ. मैं पूरे मैच में कुछ घबराई हुई थी लेकिन आख़िर में बस कुछ लम्हों ने सबकुछ बदल दिया." शरापोवा ने कहा, "मैं विंबल्डन के सेंटर कोर्ट पर हमेशा से ही खेलने की तमन्ना रखती थी लेकिन सेमीफ़ाइनल तक पहुँचना तो सचमुच बहुत बड़ी बात है." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||