|
शुरू हुआ टेनिस का महाकुंभ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टेनिस जगत की प्रतिष्ठित विंबलडन प्रतियोगिता शुरू हो गई है. पुरुषों के वर्ग में स्विटज़रलैंड के रॉजर फ़ेडरर और महिलाओं के वर्ग में अमरीका की सरीना विलियम्स ख़िताब बचाने के लिए मैदान में उतरेंगी. भारत को पुरुषों की डबल्स श्रेणी में महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ियों से उम्मीदें हैं. भूपति की जोड़ी बेलारूस के मैक्स मिर्नी और पेस की चेक गणराज्य के डेविड रिकल के साथ है. फ़ेडरर जहाँ पूरे विश्वास के साथ कोर्ट में उतरेंगे वहीं सरीना का कहना है कि वह खेल को अब और गंभीरता से ले रही हैं क्योंकि उन्हें ख़िताब की रक्षा करनी है. इस बार के विंबलडन मुक़ाबले में आंद्रे अगासी, किम कलाइस्टर्स और जस्टिन हेना जैसे नामी खिलाड़ियों की ग़ैर-मौजूदगी से चमक कुछ फीकी पड़ गई है. फ़ेडरर का मुक़ाबला पहले ही दिन है और वह सेंटर कोर्ट पर ब्रिटेन के एलेक्स बोग्दानोविच से भिड़ेंगे. अपने प्रदर्शन के बारे में फ़ेडरर का कहना था, "मुझे लगता है कि 12 महीने पहले जैसा मेरा खेल था, मैं अब उससे बेहतर खेल रहा हूँ." फ़ेडरर पहली वरीयता प्राप्त हैं और गत विजेता भी हैं इसलिए सभी की निगाहें उनकी ओर लगी हैं और उन्हें ख़िताब का एक बार फिर प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वैसे फ़ेडरर भी इस बात बात से वाक़िफ़ हैं कि कई अन्य प्रमुख खिलाड़ी भी मुक़ाबले में हैं. उन्होंने कहा, "कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि एंडी रॉडिक, टिम हेनमैन और लेटन ह्युइट जैसे कई खिलाड़ी सामने हैं. ये प्रमुख प्रतिद्वन्द्वी हैं और गोरान इवानिसेविच को कैसे भूल सकते हैं..." महिलाओं के मुक़ाबले उधर सरीना घुटने में चोट की वजह से आठ महीने कोर्ट से बाहर रहीं और इसी बीच उनकी बहन येतुंदे प्राइस की हत्या भी हो गई थी.
मगर सरीना बेहतर खेल दिखाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. उनका कहना है, "मैं अपनी सारी ऊर्जा टेनिस में और विंबलडन में बेहतर प्रदर्शन में लगा देने को प्रतिबद्ध हूँ." सरीना का कहना था कि पहले तो वह चीज़ों को साधारण तौर पर लेती थीं मगर अब हारने से उन्हें नफ़रत हो गई है. विंबलडन में पिछले चार साल से विलियम्स बहनों का ही प्रभुत्व चल रहा है. वर्ष 2000 और 2001 में जहाँ सेरेना की बड़ी बहन वीनस ने जीत हासिल की वहीं पिछली दो बार से सरीना का ख़िताब पर कब्ज़ा है. सरीना ने दोनों ही बार वीनस को फ़ाइनल में हराया है. वीनस को तीसरी वरीयता दी गई है. सरीना मंगलवार को मैदान में चीन की जिए झेंग के विरुद्ध उतरेंगी जबकि वीनस का मुक़ाबला पहले ही दिन मेरी गायनाए मिखाएलिन से होना है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||