|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस साल कोर्ट में नहीं उतरेंगी सरीना
इस साल की ऑस्ट्रेलिया ओपन और विंबलडन चैंपियन सरीना विलियम्स साल के अंत तक टेनिस से दूर ही रहेंगी. पिछले दो महीने से टेनिस से दूर सरीना अपने बाएँ घुटने के ऑपरेशन के बाद आराम कर रही हैं. सरीना ने इस साल विंबलडन ख़िताब जीतने के बाद कोई प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया है. उन्होंने इस महीने के आख़िर में फिलाडेल्फिया में होने वाले टूर्नामेंट और फिर अगले महीने लॉस एंजिल्स इस सीजन के आख़िरी चैंपियनशिप से भी अपना नाम वापस ले लिया है. सरीना ने कहा, "मैं टेनिस न खेल पाने की कमी महसूस कर रही हूँ. मैं कोर्ट पर वापस आने और मुक़ाबले में शामिल होने का इंतज़ार नहीं कर सकती."
लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया, "मुझे लगता है कि तैयारी करने और अच्छी स्थिति में आने के लिए और समय की ज़रूरत है." सरीना ने कहा कि वे अपने प्रशंसकों का धन्यवाद देना चाहती है, जिन्होंने उनका समर्थन किया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे वापस आएँगी और बेहतर स्थिति में लौटेंगी. विंबलडन के फ़ाइनल में सरीना और वीनस विलियम्स का मुक़ाबला हुआ था, जिसे सरीना ने जीता था. फ़ाइनल मैच में वीनस की हालत ख़राब थी और वे पेट के दर्द से परेशान थी. वीनस भी उस मैच के बाद कोई टूर्नामेंट नहीं खेल पाई हैं. लेकिन उनके फिलाडेल्फिया और फिर लॉस एंजिल्स में कोर्ट पर उतरने की उम्मीद है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||