BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 24 जून, 2004 को 17:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वीनस विलियम्स स्प्रेम से हारकर बाहर
वीनस
वीनस ने लापरवाही से कई अंक गँवाए
पूर्व विंबलडन चैंपियन वीनस विलियम्स तीसवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना स्प्रेम के हाथों पराजित हो गई हैं.

दूसरी ओर, पुरूषों के वर्ग मौजूदा चैंपियन और ख़िताब के बड़े दावेदार स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर, ऑस्ट्रेलिया के लेटन हेविट और क्रोएशिया के गोरान इवानसेविच विंबलडन के तीसरे दौर में पहुँच गए हैं.

जबकि अमरीका के एंडी रॉडिक दूसरे दौर में पहुँच गए हैं. बारिश के कारण रॉडिक का मैच बुधवार को पूरा नहीं हो सका था. गुरुवार को भी विंबलडन के कई मैच बारिश के कारण प्रभावित हुए.

वीनस विलियम्स ने अपना मैच 7-6 (7-5), 7-6 (8-6) से गँवाया.

विश्व में तीसवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना स्प्रेम ने पहला सेट तब जीता जब वीनस ने टाईब्रेक में एक के बाद एक तीन ग़लतियाँ कीं.

इसके बाद दूसरे गेम में भी वीनस संभल नहीं सकीं.

रॉडिक की आसान जीत

फ़ेडरर
फ़ेडरर ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है
रॉडिक को अपना मैच जीतने में बहुत मुश्किल नहीं हुई. लेकिन तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी गिल्मेरो क़ुरिया को अपना पहला मैच जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी.

ब्रिटेन के ग्रेग रूज़ेड्स्की भी प्रतियोगिता के दूसरे दौर में पहुँच गए है. जबकि ब्रिटेन के युवा खिलाड़ी मार्क हिल्टन ने भी जीत के साथ अपनी शुरुआत की और पूर्व फ़्रेंच ओपन चैंपियन अल्बर्ट कोस्टा को हरा दिया.

महिलाओं के वर्ग में अमरीका की जेनिफ़र केप्रियाती ने लक्ज़ेमबर्ग की क्लॉडिन शॉल को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.

फ़्रांस की एमिली मोरेस्मो ने भी अपने पहले मैच में क्रोएशिया की येलेना कोस्टानिक को हरा दिया.

लेकिन फ़्रांस की मेरी पियर्स और स्पेन की कोंचिता मार्टिनेज़ अपना-अपना मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.

पुरुष वर्ग

मौजूदा चैंपियन और ख़िताब के बड़े दावेदार स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने दूसरे दौर में कोलंबिया के एलेजैंड्रो फ़ाला को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 और 6-0 से हराया.

News image
लेटन हेविट भी तीसरे दौर में पहुँचे

जबकि लेटन हेविट ने भी सीधे सेटों में जॉर्जिया के इराक्ली लबाज़ को 6-4, 6-4, 6-1 से मात दी. वे भी तीसरे दौर में पहुँच गए हैं.

इवानसेविच को अपना मैच जीतने में काफ़ी पसीना बहाना पड़ा. उन्होंने फ़िलिपो वोलैंड्री को 4-6, 7-6, 1-6, 6-3, 6-4 से हराया.

रॉडिक ने अपने पहले मैच में ताईपे के येव ज़ू वाँग को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 और 6-4 से हराया.

जबकि क़ुरिया ने दक्षिण अफ़्रीका के वेस्ले मूडी को हरा तो दिया लेकिन पाँच सेटों में. स्कोर रहा 6-4, 6-7 (3-7), 6-3, 6-7 (3-7), 6-3.

ब्रिटेन के टिम हेनमैन के बाद ग्रेग रूज़ेड्स्की भी प्रतियोगिता के दूसरे दौर में पहुँच गए हैं.

रूज़ेड्स्की का मैच चार सेटों में गया. आख़िरकार डेविड सेनगुनेती से उन्होंने मैच 7-5, 4-6, 6-2, 6-2 से जीता.

ब्रिटेन के मार्क हिल्टन ने पूर्व फ़्रेंच ओपन चैंपियन अल्बर्ट कोस्टा को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-3 से हराया.

महिला वर्ग

महिला वर्ग में अमरीका की जेनिफ़र केप्रियाती ने आसानी से अपना पहला मैच जीत लिया.

News image
जेनिफ़र केप्रियाती भी दूसरे दौर में पहुँच गईं हैं

उन्होंने लक्ज़ेमबर्ग की क्लॉडिन शॉल को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.

फ़्रांस की एमिली मोरेस्मो ने भी क्रोएशिया की येलेना कोस्टानिक को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से मात दी.

लेकिन फ़्रांस की मेरी पियर्स और स्पेन की कोंचिता मार्टिनज़ इतनी सौभाग्यशाली नहीं रही और पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गईं.

पियर्स को स्पेन की वर्जीनिया पॉस्कल और कोंचिता मार्टिनेज़ को वेनेजुएला की मिलाग्रोस सिक़्वेरा ने मात दी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>