|
विंबलडन: नवरातिलोवा और फ़ेडरर जीते | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन चैंपियनशिप की शुरुआत वरिष्ठ खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा की आसान जीत के साथ हुई है. दस बरस बाद विंबलडन में खेल रही अमरीकी सिंगल की चैंपियन नवरातिलोवा ने सिर्फ़ 46 मिनट में कैटलिना कैस्टानो को 6-0, 6-1 से हरा दिया. नवरातिलोवा और कैस्टानो की उम्र में 23 साल का अंतर है. नवरातिलोवा ने 1994 के बाद से विबंडलडन के सिंगल्स मैच नहीं खेले थे. उन्होंने अपने कोलंबियन प्रतिद्वंद्वी के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त खेल का प्रदर्शन किया. बारिश के कारण खेल रुकने के बाद भी नवरातिलोवा की एकाग्रता पर फ़र्क नहीं पड़ा. कैस्टानो सिर्फ़ बारहवाँ गेम जीत सकीं और नौ बार की विबंलडन चैंपियन को रोकना किसी भी तरह से उनके बूते का दिख नहीं रहा था. कैस्टिनो को विश्व में 103 वीं वरीयता प्राप्त है और घास के मैदान पर सिर्फ़ चार मैच खेलने का अनुभव था. नवरातिलोवा को अगला मैच जेलेना डोकिक या जिसेला डल्को में से किसी एक के साथ खेलना होगा. फ़ेडरर की जीत
को हरा दिया है. दुनिया के पहले नंबर के खिलाड़ी फ़ेडरर ने अपना मैच 6-3, 6-3 और 6-0 से जीता. फ़ेडरर ने शुरु से ही तेज़ खेल का प्रदर्शन किया. बैगडानोविक को भी कुछ मौक़े मिले लेकिन खेल पर फ़ेडरर ही हावी रहे और उन्होंने एक घंटे 20 मिनट में अपना मैच जीत लिया. उनका अगला मुक़ाबला जूलियन नॉवले या अलेजांद्रो फ़ाला से होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||