|
हेना भी विंबलडन में नहीं खेलेंगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन भी इस साल के विंबलडन में नहीं खेलेंगी. हार्डिन पूरी तरह फ़िट नहीं हैं. हालाँकि उन्होंने फ़्रेंच ओपन में हिस्सा लिया था लेकिन शुरुआती दौर में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स ने पहले ही अपनी कलाई की चोट के कारण विंबलडन में खेलने से मना कर दिया है. जस्टिन हेना हार्डिन ने अपने फ़ैसले के बारे में कहा, "मेरे फ़िजिशियन ने मुझे कुछ और सप्ताह आराम करने की हिदायत दी है. यह पूरी तरह ठीक होने के लिए बहुत ज़रूरी है." उन्होंने कहा कि उन्हें विंबलडन में न खेल पाने का काफ़ी दुख है क्योंकि विंबलडन की ख़िताबी ट्राफ़ी लेना उनका सपना है. हेना हार्डिन ने कहा, "पिछले साल जिस दिन मैं सेमी फ़ाइनल से हारकर बाहर गई उसी दिन से मेरी तमन्ना थी कि विंबलडन के ग्रास कोर्ट पर मैं दोबारा लौटूँ. लेकिन दुर्भाग्य यह है कि मुझे अब एक साल और इंतज़ार करना पड़ा." उन्होंने सभी साथी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पूरी तरह ठीक होकर जल्द ही वे कोर्ट पर दोबारा लौटेंगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||