|
मिस्कीना को फ़्रेच ओपन का ख़िताब | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस की एनेस्तेसिया मिस्कीना ने अपने ही देश की येलेना देमेंतिएवा को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हराकर फ़्रेंच ओपन में महिला सिंगल्स का ख़िताब जीत लिया है. मिस्कीना ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीतने वाली पहली रूसी महिला हैं. पूरी प्रतियोगिता में अपने दमदार खेल का जौहर दिखाने वाली मिस्कीना के लिए फ़ाइनल की शुरुआत ख़राब हुई. मिस्कीना ने देमेंतिएवा के ख़िलाफ़ अपना पहला गेम गँवा दिया. लेकिन उसके बाद मिस्कीना ने मुड़कर नहीं देखा और देमेंतिएवा के लिए उनका हर शॉट भारी पड़ रहा था. देमेंतिएवा की सर्विस ख़ास तौर पर ख़राब रही. इसका अंदाज़ा इसी से मिलता है कि उन्होंने 10 डबल फ़ॉल्ट किए.
पहला सेट 6-1 से जीतने के बाद भी मिस्कीना का धारदार खेल जारी रहा तो दूसरी ओर देमेंतिएवा अपनी सर्विस बचाने के लिए जूझती रहीं. दूसरे सेट में भी मिस्कीना उसी तरह प्रभावशाली थीं. 5-2 पर देमेंतिएवा ने मिस्कीना की सर्विस पर ब्रेक प्वाइंट हासिल तो कर ली लेकिन सर्विस ब्रेक नहीं कर पाईं और दूसरा सेट 6-2 से हार गईं. मिस्कीना ने पूरे टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाया और वीनस विलियम्स और जेनिफ़र केप्रियाती जैसी अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||