|
विलियम्स बहनें फ़्रेंच ओपन से बाहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की विलियम्स बहनें फ़्रेंच ओपन प्रतियोगिता से क्वार्टर फ़ाइनल दौर में बाहर हो गई हैं. सरीना विलियम्स को उनके ही देश की जेनिफ़र कैप्रियाती ने और वीनस विलियम्स को रूस की अनास्तेसिया मिस्कीना ने हराया. सातवें नंबर की कैप्रियाती ने एक महीने के अंदर दूसरी बार प्रतियोगिता में दूसरे नंबर की सरीना विलियम्स को हराया और इसी के साथ वे प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल में पहुँच गईं. 28 वर्षीय अमरीकी खिलाड़ी और वर्ष 2001 की फ़्रेंच ओपन विजेता कैप्रियाती ने एक तनावपूर्ण और रोमांचक मैच में छोटी बहन सरीना को 6-3, 2-6 और 6-3 से हराया.
अब सेमीफ़ाइनल में कैप्रियाती के सामने होंगी छठे नंबर की मिस्कीना जिन्होंने चौथे नंबर की वीनस विलियम्स को 6-3, 6-4 से हराया. क्वार्टर फ़ाइनल के एक अन्य मुक़ाबले में अर्जेंटीना की पाओला सुआरेज़ ने रूस की मारिया शारापोवा को 6-1, 6-3 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई. केवल 17 साल की और प्रतियोगिता में 14वें नंबर की सुआरेज़ पहली बार फ्रेंच ओपन प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल में पहुँची हैं. दूसरे सेमीफ़ाइनल में सुआरेज़ का मुक़ाबला रूस की एलेना देमेंतिएवा से होगा. नवें नंबर की देमेंतिएवा ने तीसरे नंबर की फ़्रांस की एमिली मौरेज़्मो को 6-4, 6-3 से हराया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||