| पहले नंबर के फ़ेडरर भी बाहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया में पहले नंबर के टेनिस खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर फ्रेंच ओपन प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं. स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर को तीसरे दौर में 28वें नंबर के खिलाड़ी ब्राज़ील के गुस्तावो कुएर्तन के हाथों हार झेलनी पड़ी. पिछली बार के विंबलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन के विजेता फ़ेडरर को कुएर्तन ने सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-4 से हराया. कुएर्तन तीन बार फ़्रेंच ओपन विजेता रह चुके हैं और जीत के बाद उन्होंने कहा,"रोलां गैरोस मेरे लिए दूसरे घर के समान है.इस प्रतियोगिता में मैं अपना सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन दे पाता हूँ". मैच के बाद फ़ेडरर ने कहा,"कुएर्तन जीत के हक़दार हैं. वे पहले तीन बार यहाँ विजेता रह चुके हैं और वे वाकई बढ़िया खेले". कुएर्तन ने 1997, 2000 और 2001 में फ़्रेंच ओपन प्रतियोगिता जीती थी. पहले नंबर के खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर से पहले दूसरे नंबर के खिलाड़ी अमरीका के एंडी रॉडिक भी बाहर हो चुके हैं. पिछले वर्ष के विजेता स्पेन के हुआन कार्लोस फ़रेरो भी दूसरे दौर में प्रतियोगिता से बाहर हो गए थे. उधर महिलाओं के वर्ग में दूसरे नंबर की और 2002 की विजेता अमरीकी खिलाड़ी सरीना विलियम्स आराम से चौथे दौर में पहुँच गईं. सातवें नंबर की और 2001 की विजेता अमरीकी खिलाड़ी जेनिफ़र कैप्रियाती भी चौथे दौर में पहुँच गईं. पिछले साल की विजेता बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन दूसरे ही दौर में बाहर हो चुकी हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||