|
पिछले विजेता फ़रेरो बाहर हुए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में पिछले वर्ष के विजेता हुआन कार्लोस फ़रेरो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. स्पेन के खिलाड़ी फ़रेरो को दूसरे दौर में रूस के एक नए खिलाड़ी इगोर आंद्रीफ़ ने ने सीधे सेटों में हरा डाला. दुनिया में 77वें नंबर के खिलाड़ी आंद्रीफ़ ने चौथे नंबर के फ़रेरो को 6-4, 6-2 और 6-3 से हराया. 24 वर्षीय फ़रेरो इस वर्ष बीमार रहे और घायल भी हुए जिसके कारण आख़िरी समय तक प्रतियोगिता में उनका खेलना संदिग्ध लग रहा था. मैच के बाद फ़रेरो ने कहा,"जब आप पूरी तरह से नहीं खेल पाएँ तो आपके लिए ख़िताब बचाना मुश्किल होता है". फ़रेरो ने कहा कि वे मैच में अच्छा नहीं खेल पा रहे थे और दो चोटों के कारण उनके लिए मैच में बने रहने में मुश्किल आ रही थी. इसके पहले फ़रेरो चार बार इस प्रतियोगिता में खेलने आए और सेमी फ़ाइनल या फ़ाइनल तक पहुँचे. फ़्रेंच ओपन के इतिहास में 1968 के बाद से चौथी बार ऐसा हुआ है जब पिछले साल के विजेता को दूसरे दौर में ही बाहर होना पड़ा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||