|
पेस-रिकल की जोड़ी फ़्रेंच ओपन से बाहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के डेविड रिकल की जोड़ी फ़्रेंच ओपन टेनिस के पुरुष डबल्स मुक़ाबले से बाहर हो गई है. पेस और रिकल की जोड़ी अर्जेंटीना की हुआन इग्नासियो चेला और गैस्तों गौडियो की जोड़ी से हार गई. पहला सेट पेस और रिकल की जोड़ी ने 6-2 से जीता और उम्मीद बँधाई कि वे शायद मैच जीत जाएँ. लेकिन अर्जेंटीना की जोड़ी उन पर भारी पड़ी और अगले दोनों सेटों में जीत उनकी ही हुई और उन्होंने पेस और रिकल को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. वैसे भारत के महेश भूपति और मैक्स मिर्नी की जोड़ी तीसरे दौर में पहले ही पहुँच गई है. मिक्स्ड डबल्स मुक़ाबले में पेस और मार्टिना नवरातिलोवा की जोड़ी दूसरे दौर में पहुँच गई है. लेकिन महेश भूपति और रूस की येलेना लिखोवत्सेवा की जोड़ी पहले की दौर में हार कर बाहर हो गई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||