| भूपति-मिर्नी की जोड़ी सेमी फ़ाइनल में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रेंच ओपन टेनिस में भारतीय चुनौती अभी पूरी तरह ख़त्म नहीं हुई है. फ़्रेंच ओपन में पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले में भारत के महेश भूपति और बेलारूस के मैक्स मिर्नी की जोड़ी सेमी फ़ाइनल में पहुँच गई है. भूपति और मिर्नी की जोड़ी ने जर्मनी के कार्स्तेन ब्रास्च और अर्मेनिया के सर्जिस सर्जिसियन को आसानी से सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी. इससे पहले रविवार को भूपति और मिर्नी की जोड़ी ने क्रोएशिया की इवान लुबिचिच और मारियो एनचिच की जोड़ी को सीधे सेटों में मात देकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया था. भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के डेविड रिकल की जोड़ी डबल्स मुक़ाबले से पहले ही बाहर हो चुकी है. भूपति और मिर्नी की जोड़ी ने 6-2 और 6-2 से जीत हासिल की थी. पेस-मार्टिना हारे लेकिन मिक्स्ड डबल्स में भारत के लिएंडर पेस और अमरीका की मार्टिना नवरातिलोवा के लिए दिन अच्छा नहीं रहा. पेस और नवरातिलोवा की जोड़ी दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गई. पेस और नवरातिलोवा की जोड़ी ने कई ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में जीत हासिल की है. लेकिन फ़्रेंच ओपन के दूसरे दौर में ही उनकी उम्मीद ख़त्म हो गई. पेस और रिकल की जोड़ी पहले ही फ़्रेंच ओपन के पुरुषों के डबल्स मुक़ाबलों से बाहर हो गई. जबकि लंबे समय बाद फ़्रेंच ओपन के सिंगल्स मुक़ाबले में अपना किस्मत आज़माने वाली मार्टिना भी पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गईं थीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||