|
गाउदियो और कोरिया के बीच फ़ाइनल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पुरुषों के एकल मुक़ाबले में अर्जेंटीना के ही दो खिलाड़ियों गैस्टोन गाउदियो और गिलेरमो कोरिया की भिड़ंत होगी. इससे पहले 1982 में अर्जेंटीना का कोई खिलाड़ी फ़्रेंच ओपन फ़ाइनल में पहुँचा था. एक ज़ोरदार सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में कोरिया ने ब्रिटेन के टिम हेनमैन को 3-6, 6-4, 6-0 और 7-5 से हराया. प्रतियोगिता के शुरू से ही कोरिया को ख़िताब के दावेदारों में से एक माना जा रहा है. वह विश्व वरीयता में इस समय तीसरे नंबर में खिलाड़ी हैं.
अब फ़ाइनल में कोरिया का मुक़ाबला हमवतन गाउदियो से होगा. गाउदियो ने अपने ही देश के डेविड नालबंदियन को 6-3, 7-6 और 6-0 से हराया. ग़ौरतलब है कि गाउदियो शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में से नहीं हैं. अन्य परिणाम फ़्रेंच ओपन के मिक्स्ड डबल्स का ख़िताब फ़्रांसीसी तातियाना गोलोविन और रिचर्ड गास्क़ेट की जोड़ी ने जीता. उन्होंने ज़िम्बाब्वे के कारा ब्लैक और वैनी ब्लैक की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया. महिलाओं के डबल्स सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले स्पेन की वर्जीनिया रुआनो पास्कल और अर्जेंटीना की पाउलो सुआरेज़ की जोड़ी और रूस की स्वेतलाना कुज़नेत्सोवा और एलेना लिखोव्त्सेवा की जोड़ी ने जीते. कुज़नेत्सोवा-लिखोव्त्सेवा ने मार्टिना नवरातिलोवा-लिसा रेमंड की अमरीकी जोड़ी को 6-2, 6-4 से हराया. जबकि पास्कल-सुआरेज़ ने फ़्रांस की सैंड्रिन तेस्तुद और इटली की रॉबर्टा विन्चि की जोड़ी को 6-0, 6-1 से हराया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||