|
फ़ेडरर और हेनमैन क्वार्टर फ़ाइनल में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन में पहली वरीयता प्राप्त स्विटज़रलैंड के रॉजर फ़ेडरर और दूसरी वरीयता प्राप्त एंडी रॉडिक क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लेटन ह्युइट और ब्रिटेन के टिम हेनमैन ने भी अंतिम आठ में जगह बना ली है. फ़ेडरर ने क्रोएशिया के इवो कार्लोविच को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 और 7-6 से हराया. जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त अमरीकी खिलाड़ी रॉडिक को भी जर्मनी के एलेक्ज़ेंडर पॉप को 7-5, 6-4, 6-4 से हराने में कोई मुश्किल नहीं हुई. ब्रितानी खिलाड़ी हेनमैन ने पिछली बार फ़ाइनल में पहुँचने वाले ऑस्ट्रेलिया के मार्क फ़िलिपॉसिस को 6-2, 7-5, 6-7, 7-6 से हराया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ह्युइट ने स्पेन के कार्लोस मोया को 6-4, 6-2, 4-6, 7-6 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई जहाँ उनका मुक़ाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त फ़ेडरर से होगा. फ़्रांस के सेबेस्टियन ग्रॉस्ज्याँ ने अमरीका के रॉबी गिनेपरी को आसानी से 6-2, 6-2, 7-6 से हरा दिया है. जर्मनी के फ़्लोरियान मायर, हॉलैंड के जेंग शाल्केन और क्रोएशिया के मारियो एनसिच भी क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचने में सफल हुए हैं. महिला वर्ग उधर महिलाओं के वर्ग में अमरीका की लिंडसे डेवेनपोर्ट रूस की वेरा ज्वोनारेवा को 6-4, 6-4 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर गई हैं. रूस की मारिया शारपोवा ने अमरीका की एमी फ़्रेज़ियर को 6-4, 7-5 से हराया. जबकि जापान की अई सुगियामा ने थाईलैंड की तामाराइन तानसुगार्न को 6-3, 7-5 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई. फ़्रांस की तात्याना गोलोविन, इटली की सिल्विया फ़रीना एलिया और क्रोएशिया की कैरोलिना स्पर्म भी महिलाओं के एकल मुक़ाबले के चौथे दौर में पहुँच गई हैं. पुरुषों के युगल मुक़ाबलों में भारत के महेश भूपति और बेलारूस के मैक्स मिर्नी की जोड़ी ऑस्ट्रिया के जूलियन नोवल और सर्बिया के नेनाद ज़िमोनजिच से 6-4, 3-6, 8-6 से हारकर बाहर हो गई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||