BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 25 जून, 2004 को 17:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मिस्कीना भी हार कर विंबलडन से बाहर
मिस्कीना
मिस्कीना तीन सेटों के मैच में हार गईं
फ़्रेंच ओपन चैंपियन रूस की अनास्तेसिया मिस्कीना विंबलडन से बाहर हो गई हैं.

महिलाओं के वर्ग में अमरीका की सरीना विलियम्स और जेनिफ़र केप्रियाती, फ़्रांस की एमिली मोरेस्मो और अमरीका की एमी फ़्रेज़र भी तीसरे दौर में पहुँच गई हैं.

लेकिन अमरीका की लीसा रेमंड को दूसरे दौर में ही प्रतियोगिता से बाहर हो जाना पड़ा.

पुरुष वर्ग में अमरीका के एंडी रॉडिक, ऑस्ट्रेलिया के लेटन हेविट और मार्क फ़िलिपॉसिस, स्पेन के कार्लोस मोया, ब्रिटेन के टिम हेनमैन और जर्मनी के रेनर श्यूटलर विंबलडन के तीसरे दौर में पहुँच गए हैं.

लेकिन ब्रिटेन के ग्रेग रुज़ेड्स्की और मार्क हिल्टन विंबलडन से बाहर हो गए हैं. अब ब्रिटेन की उम्मीद सिर्फ़ टिम हेनमैन पर टिकी हुईं हैं. क्रोएशिया के गोरान इवानसेविच भी प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं.

महिला वर्ग

महिला वर्ग में एक बड़ा उलटफेर उस समय हुआ जब फ़्रेंच ओपन चैंपियन रूस की अनास्तेसिया मिस्किना दूसरे दौर में ही हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं.

अमरीकी की एमी फ़्रेज़र ने मिस्कीना को तीन सेटों तक चले मुक़ाबले में 4-6, 6-4, 6-4 से मात दी.

अमरीका की सरीना विलियम्स और जेनिफ़र केप्रियाती ने आसान जीत हासिल की.

फ़्रांस की एमिली मोरेस्मो भी अपना मैच जीतकर तीसरे दौर में पहुँच गईं.

पुरुष वर्ग

पुरुष वर्ग में शुक्रवार को कई कड़े मुक़ाबले हुए थे. जिनमें प्रमुख था रेनल श्यूटलर और ग्रेग रुज़ेड्स्की के बीच का मैच.

News image
इवानसेविच सीधे सेटों में हेविट से हार गए

जिसमें आख़िरकार श्यूटलर की जीत हुई. पहला तीन सेट तो टाई ब्रेकर में गया. जिनमें से दो सेट रुज़ेड्स्की ने जीते. लेकिन बाद के दो सेट जीतकर श्यूटलर ने मैच पर अपना क़ब्ज़ा कर लिया.

स्कोर रहा श्यूटलर के पक्ष में 6-7 (5-7), 7-6 (12-10), 6-7 (5-7), 6-2, 6-2.

ऐसा ही कुछ लग रहा था इवानसेविच और लेटन हेविट के बीच मैच में. लेकिन हेविट ने अपना मैच सीधे सेटों में 6-2, 6-3, 6-4 से जीत लिया.

ब्रिटेन के टिम हेनमैन ने दूसरे दौर में स्विट्ज़रलैंड के इवो ह्यूबर्गर को 7-5, 6-3, 6-2 से मात दी.

एंडी रॉडिक ने भी आसान जीत दर्ज की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्ज़ेंडर पेया को 6-3, 7-6 (7-2) और 6-4 से हराया.

इनके अलावा स्पेन के कार्लोस मोया और ऑस्ट्रेलिया के मार्क फ़िलिपॉसिस भी तीसरे दौर में पहुँच गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>