|
सरीना और मोरेस्मो सेमीफ़ाइनल में पहुँचीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की सरीना विलियम्स विंबलडन और फ्रांस की एमिली मोरेस्मो विंबलडन के सेमी फ़ाइनल में पहुँच गईं हैं. सेमी फ़ाइनल में दोनों आमने-सामने होंगी. लंदन में बुधवार को सरीना ने अपने ही देश की जेनिफ़र केप्रियाती को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से रौंद डाला. जबकि एक अन्य मैच में एमिली मोरेस्मो ने अर्जेंटीना की पाओला सुआरेज़ को तीन सेटों तक चले संघर्षपूर्ण मैच में मात दी. स्कोर रहा- 6-0, 5-7, 6-1. पहला सेट हारने के सुआरेज़ ने दूसरा सेट जीतकर मैच में वापसी की कोशिश की. लेकिन तीसरे सेट में मोरेस्मो ने ज़बरदस्त खेल दिखाया और सेट 6-1 से जीतकर सुआरेज़ को बाहर कर दिया. पिछली चैंपियन सरीना का खेल पूरे शबाब पर था. सिर्फ़ 45 मिनट में ही सरीना ने केप्रियाती को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. सरीना ने केप्रियाती की एक के बाद एक सर्विस तोड़ी और केप्रियाती के पास कोई चारा नहीं था. ज़बरदस्त खेल पहले सेट में 6-1 से विजय हासिल करने के बाद भी सरीना ने अपने खेल में कोई ढील नहीं दी.
दूसरे सेट में भी सरीना का जादू चला और केप्रियाती अपनी सर्विस बचाने की नाकाम कोशिश करती नज़र आईं. सरीना अगर इस बार विंबलडन का ख़िताब जीत गई, तो वे लगातार तीन बार विंबलडन जीतने के स्टेफ़ी ग्राफ़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी. सरीना की बहन वीनस इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से पहले ही बाहर हो गईं हैं. केप्रियाती को हराने के बाद सरीना ने कहा, "टूर्नामेंट के शुरू से ही मेरी नज़र ख़िताब जीतने पर टिकी हुई है. मेरा खेल उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है." सरीना ने कहा कि चोट के बाद विंबलडन के सेमी फ़ाइनल तक पहुँचना भी उनके लिए बड़ी उपलब्धि है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||