| पेस-नवरातिलोवा जोड़ी पराजित हुई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन टेनिस प्रतियोगिता के मिक्स्ड डबल्स वर्ग में भारत के लिएंडर पेस और अमरीका की नवरातिलोवा की जोड़ी हार गई है. तीसरे राउंड के मैच में पेस-नवरातिलोवा को ज़िम्बाब्वे के वेनी ब्लैक और कारा ब्लैक की जोड़ी ने 7-6, 6-7 और 13-11 से हराया. ज़िम्बाब्वे के भाई-बहन की जोड़ी से पेस-नवरातिलोवा का मुक़ाबला वर्षा के कारण तीन दिनों में जाकर पूरा हुआ. पिछले साल नवरातिलोवा ने पेस के साथ विंबलडन का मिक्स्ड डबल्स का ख़िताब जीता था. नवरातिलोवा अब तक 20 विंबलडन ख़िताब जीत चुकी हैं. इस बार वह सिंगल्स में भी हार चुकी हैं. अब रिकॉर्ड 21वीं जीत की उनकी उम्मीदें डबल्स मुक़ाबले पर टिकी हुई हैं. डबल्स सेमीफ़ाइनल में नवरातिलोवा और लीसा रेमंड की जोड़ी का लाइज़ेल ह्यूबर- अइ सुगियामा की जोड़ी से मुक़ाबला हो रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||