|
यूएस ओपन: फ़ेडरर आगे बढ़े | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन विजेता रॉजर फ़ेडरर ने यूएस ओपन के रूप में साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीतने का अभियान पूर्व फ़्रेंच ओपन विजेता एल्बर्ट कोस्टा को हराने के साथ शुरू किया है. फ़ेडरर ने पहले दौर में कोस्टा को आसानी से 7-5, 6-2, 6-4 से हराया. पहली वरीयता प्राप्त फ़ेडरर को ये मैच जीतने में दो घंटे चार मिनट का समय लगा. इस मैच में फ़ेडरर ने 11 एस लगाए जबकि कोस्टा सिर्फ़ एक ही एस लगा सके. फ़ेडरर का सामना अब साइप्रस के मार्कोस बग़दातीस से होगा. उधर महिलाओं के वर्ग में आठवीं वरीयता प्राप्त जेनिफ़र कैप्रियाती ने चेक गणराज्य की डेनिसा क्लादकोवा से पहला सेट हारने के बावजूद मैच 2-6, 6-1, 6-2 से जीत लिया. रोमानिया के आन्द्रेई पावेल, जर्मनी के निकोलस कीफ़र, चेक गणराज्य के मार्डी फ़िश और जिरी नोवाक भी अगले दौर में पहुँच गए हैं. मगर विंबलडन के सेमीफ़ाइनल में पहुँचने वाले क्रोएशिया के मारिया एंचिच को बेल्जियम के ओलिवियर रोकस ने 7-5, 7-6, 6-2 से हरा दिया है. इससे पहले तीसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस मोया को अमरीका के ब्रायन बेकर से शुरुआती झटके तो लगे मगर बाद में वह सँभल गए और मैच 6-7, 6-4, 6-4, 6-2 से जीता. महिलाओं के वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त फ़्रांस की अमेली मॉरेस्मो ने अमरीका की मारिसा इरविन को 6-4, 6-2 से हराया. अन्य मैचों में पूर्व विंबलडन विजेता कोंचिता मार्टिनेज़ वेनेज़ुएला की मारिया वेंटो काबची से 6-0, 2-6, 3-6 से हार गईं. जबकि छठी वरीयता प्राप्त एलीना देमेन्तिवा ने दिनारा सफ़ीना को 2-6, 6-1, 6-2 से हराया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||