|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सानिया और भूपति-बोपन्ना को स्वर्ण
अफ़्रो एशियन खेलों में भारत के लिए गुरुवार के दिन की शुरुआत अच्छी रही और उसने टेनिस में दो स्वर्ण पदक जीते. भारत की सानिया मिर्ज़ा ने सिंग्लस में स्वर्ण पदक जीता. दूसरी ओर महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने डबल्स मुक़ाबले में स्वर्ण पदक जीत लिया है. गुरुवार को सानिया मिर्ज़ा ने रश्मि चक्रवर्ती को सीधे सेटों में 7-6, 6-3 से हरा दिया. सानिया मिर्ज़ा लड़कियों के विंबलडन के डबल्स मुक़ाबले में भी अपने झंडे गाड़ चुकी हैं. उन्होंने अपनी जोड़ीदार रूस की एलीसा क्लेवानोवा के साथ विंबलडन में 18 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं के डबल्स का ख़िताब जीता था. दूसरी ओर महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने सुनील सीपिया और विनोद श्रीधर को कड़े मुक़ाबले में 6-4, 3-6 और 6-3 से हरा दिया. अफ़्रो एशियाई खेलों में भारत के लिए बुधवार का दिन स्वर्णिम साबित हुआ था और उसने पाँच स्वर्ण पदक अपने खाते में डाल लिए थे. उधर हॉकी के स्वर्ण पदक के लिए मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच सिमट गया है. इससे पहले मंगलवार को भारत कोई स्वर्ण पदक नहीं पा सका था. भारत को अंजलि भागवत ने निशानेबाज़ी में और अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में स्वर्ण दिलाया. इस तरह भारत के लिए एथलीटों ने बुधवार को आठ पदक बटोरे. वहीं निशानेबाज़ों ने दो स्वर्ण पदकों के साथ दो काँस्य पदक जीते. मुक्केबाज़ी, महिला फ़ुटबॉल और महिलाओं के फ़ुटबॉल मुक़ाबलों में भी भारतीय टीम फ़ाइनल में है. फ़ुटबॉल में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 5-3 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||