|
सरीना विलियम्स से पराजित हुई सानिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दौर में अमरीका की सरीना विलियम्स से पराजित हो गई हैं. सातवीं वरीयता प्राप्त विलियम्स ने क़रीब एक घंटे तक चले मुक़ाबले में सानिया को 6-1, 6-4 से हराया. पहले सेट में सरीना ने सानिया को ज़्यादा मौक़ा नहीं दिया. उन्होंने मात्र 21 मिनट में 6-1 से सेट जीत लिया. लेकिन दूसरे सेट में 18 वर्षीय सानिया ने पूर्व नंबर वन सरीना के पसीने छुड़ा दिए. दोनों के बीच कई ज़बरदस्त रैलियाँ देखने को मिलीं. सानिया काफ़ी देर तक स्कोर बोर्ड पर सरीना से आगे दिखीं. उन्होंने दो मैच प्वाइंट भी बचाए. लेकिन आख़िरकार सरीना का अनुभव काम आया और वह भारतीय चुनौती को समाप्त करने में सफल रहीं. वर्ष 2003 के विंबलडन के बाद अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीतने का प्रयास कर रही सरीना का अगले दौर में रूस की नादिया पेत्रोवा से मुक़ाबला होगा.
सानिया मिर्ज़ा भारत के टेनिस इतिहास में किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के तीसरे चरण में पहुँचने वाली पहली महिला हैं. दूसरे दौर में उन्होंने 84वीं वरीयता प्राप्त हंगरी की पेट्रा मैंडुला को 6-2, 6-1 से हराया था. सानिया को ऑस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्ड कार्ड प्रवेश मिला था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||