|
सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा इस साल की पहली ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुँच गई हैं. सानिया मिर्ज़ा ने पहले दौर के मैच में ऑस्ट्रेलिया की सिंडी वॉटसन को तीन सेटों के मैच में 3-6, 6-3, 6-0 से मात दी. सानिया किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुँचने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. इससे पहले भारत की निरुपमा संजीव ने 1998 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुँचीं थीं. अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 166वें स्थान पर मौजूद हैदराबाद की 18 वर्षीय सानिया मिर्ज़ा पहला सेट 6-3 से हार गईं थीं. लेकिन अगले दो सेटों में शानदार वापसी करते हुए सानिया ने वॉटसन को कोई मौक़ा नहीं दिया. वापसी दूसरा सेट 6-3 से जीतने के बाद तो सानिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सिंडी वॉटसन तीसरे और निर्णायक सेट में सिर्फ़ देखती रह गईं. एक के बाद एक ब्रेट प्वाइंट हासिल करने के बाद सानिया ने तीसरा सेट 6-0 से जीतने के साथ ही दूसरे दौर में जगह बना ली. दूसरे दौर में सानिया मिर्ज़ा का मुक़ाबला इटली की फ़्लाविया पेनेटा और हंगरी की पेत्रा मंडुला के बीच होने वाले मैच की विजेता खिलाड़ी से होगा. पिछले साल एशियाई टेनिस चैंपियनशिप के फ़ाइनल तक पहुँचने के कारण सानिया को ऑस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्ड कार्ड प्रवेश मिला है. दो साल पहले सानिया ने विंबलडन में लड़कियों का डबल्स ख़िताब जीता था. उसके बाद से उनके प्रदर्शन में लगातार सुधार हुआ है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||