|
नवरातिलोवा ने कहा, सानिया चमकेंगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टेनिस की दुनिया में जाना-पहचाना नाम मार्टिना नवरातिलोवा भारत में टेनिस खेल रही हैं. आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में हो रही डब्ल्यूटीए की महिला टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नवरातिलोवा पहुँची हुई हैं. टेनिस स्टार नवरातिलोवा ने कहा है कि भारत में महिला टेनिस का भविष्य काफ़ी उज्ज्वल है. नवरातिलोवा पहली बार भारत का दौरा कर रही हैं. उन्होंने ख़ासतौर से भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा का ज़िक्र करते हुए कहा कि सानिया मिर्ज़ा दुनिया की सबसे अच्छी पचास टेनिस खिलाड़ियों में अपनी जगह बना लेंगी और उनके बाद यह सिलसिला और आगे बढ़ेगा. नवरातिलोवा ने कहा कि भारत में लंबे समय से कोई अच्छी महिला टेनिस खिलाड़ी नहीं रही है लेकिन सानिया मिर्ज़ा के आने के बाद अब नया रास्ता खुल रहा है और नए खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा से पैदा हुई उम्मीदों को और आगे बढ़ाएंगी. हैदराबाद में रविवार को उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हैदराबाद में होने वाली यह प्रतियोगिता हालाँकि नई है लेकिन इसे कामयाब बनाने के लिए वह पूरा योगदान देंगी. नवरातिलोवा ने डब्ल्यूटीए के एकल ख़िताब 167 बार जीते हैं और 174 बार युगल ख़िताब भी. नवरातिलोवा का टेनिस करियर तीन दशक के लंबे दौर तक फैला हुआ है. उन्होंने बताया कि हैदराबाद में वह युगल मुक़ाबले में खेलेंगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||