|
सिनसिनाटी ओपन में सानिया का कमाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई हैं. सानिया मिर्ज़ा ने दूसरे दौर के मैच में प्यूर्तो रिको की क्रिस्टीना ब्रांडी को मात दी. सानिया मिर्ज़ा इस प्रतियोगिता में डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में भी जगह बना ली है. डबल्स में उनकी जोड़ीदार हैं यूक्रेन की यूलियाना फ़ेडेक. एकल मुक़ाबलों में सानिया मिर्ज़ा और क्रिस्टीना ब्रांडी का मैच काफ़ी संघर्षपूर्ण रहा. लेकिन बाज़ी मारी सानिया मिर्ज़ा ने. मिर्ज़ा और ब्रांडी का मैच दो सेटों तक ही गया. पहला सेट सानिया मिर्ज़ा ने टाई ब्रेकर में 7-6 से जीता. जबकि दूसरे सेट में सानिया ने 7-5 से सेट जीतकर मैच भी जीत लिया. क्वार्टर फ़ाइनल में सानिया मिर्ज़ा का मुक़ाबला जापान की अकीको मोरीगामी से होगा. सानिया मिर्ज़ा ने इस साल विंबलडन के पहले दौर में मोरीगामी को हराया था. इस टूर्नामेंट में अकीको मोरीगामी ने दूसरे दौर के मैच में टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त रूस की वेरा ज़्योनारेवा को सीधे सेटों में हरा दिया. मोरीगामी ने ज़्योनारेवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया. तीसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया की येलेना यान्कोविच भी क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई हैं. यान्कोविच ने दूसरे दौर के एक मैच में ऑस्ट्रेलिया की सिबिली बामर को 6-3, 7-5 से हरा दिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||