|
परेशान सानिया ने मांगी सुरक्षा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की जानी-मानी टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा को कामयाबी की क़ीमत चुकानी पड़ रही है. उन्हें ऑटोग्राफ़ चाहने वालों ने घेरना शुरू कर दिया है और उनकी भारी भीड़ से बचाने के लिए सुरक्षा मुहैया कराई गई है. सानिया के माता- पिता ने पुलिस को शिकायत की थी कि ऑटोग्राफ़ चाहने वाले परेशानी पैदा कर रहे हैं. इस सिलसिले में उनकी मां नसीमा वे पुलिस आयुक्त से मुलाक़ात की और सहायता की मांग की. सानिया के कुछ प्रशंसक तो चारदीवारी लांघ कर उनके घर में घुस गए थे. हैदाराबाद के प्रसिद्ध बंजारा हिल्स इलाके में रहती हैं और अब वहां सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए गए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सानिया के पिता इमरान मिर्ज़ा ने बताया कि कुछ समय से समस्या आ रही थी. ऑटोग्राफ़ चाहने वाले लगातार पीछे लगे थे. सानिया आराम के लिए भी वक्त चाहिए. कामयाबी हाल ही में उन्होंने हैदराबाद में डब्ल्यूटीए ख़िताब जीतकर एक और बड़ी कामयाबी हासिल की थी. डब्ल्यूटीए ख़िताब जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. इससे पहले वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में तीसरे दौर में अपनी जगह बनाकर टेनिस जगत में भारत के नाम रिकॉर्ड दर्ज करा चुकी है हालाँकि तीसरे दौर के मैच में वह सरीना विलियम्स से हार गई थीं. ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर तक पहुँचकर सानिया मिर्ज़ा भारत में बहुत लोकप्रिय हो गई हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||