|
सानिया मिर्ज़ा को हराया शरापोवा ने | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रविवार को एक तरफ़ जहाँ भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे से हारी हुई बाज़ी जीत ली वहीं टेनिस के मैदान पर भारत की सारी उम्मीदें धरी रह गईं. यूएएस ओपन के चौथे दौर के मैच में भारत की सानिया मिर्ज़ा को मारिया शरापोवा ने आसानी दो सीधे सेटों में हरा दिया. पहली वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मारिया शरापोवा ने 6-2, 6-1 से आसान जीत हासिल की. 42वीं वरीयता प्राप्त सानिया मिर्ज़ा की हार की सबसे बड़ी वजह उनकी कमज़ोर सर्विस रही जिनका जवाब देना 18 वर्षीय शरापोवा के लिए मुश्किल नहीं रहा. शरापोवा इस जीत के साथ मारिया शरापोवा क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई हैं जबकि यूएस ओपन में भारत की एकमात्र चुनौती का अंत हो गया है. सानिया अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता में महिलाओं को डबल्स मुक़ाबले के पहले दौर में ही हार गई थीं. सानिया मिर्ज़ा ऑस्ट्रेलिया की ब्रायन स्टीवार्ट के साथ युगल मुक़ाबले में मैदान में उतरी थीं. शरापोवा का मुक़ाबला अब उनके अपने ही देश की नादिया पेत्रोवा से होगा जिन्हें सातवीं वरीयता हासिल है. सानिया किसी भी ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता के महिला एकल मुक़ाबले के चौथे दौर में पहुँचने वाली पहली भारतीय थीं. शुक्रवार को उन्होंने फ़्रांस की मैरियन बार्तोली को 7-6(7-4), 6-4 से सीधे सेटों में हराकर चौथे दौर में क़दम रखा. इससे पहले फॉरेस्ट हिल्स टूर्नामेंट में सानिया मिर्ज़ा फ़ाइनल में पहुँचकर हार गई थीं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||